ठंड में ठिठुर कर मरने को मजबूर गोवंश

Cow forced to die by freezing in cold
ठंड में ठिठुर कर मरने को मजबूर गोवंश
मोहन्द्रा ठंड में ठिठुर कर मरने को मजबूर गोवंश

डिजिटल डेस्क  मोहन्द्रा  । मोहन्द्रा व आसपास का पूरा इलाका शीतलहर की भीषण चपेट में है। शाम ढलते ही सडक़ों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आते हैं रात्रि की भीषण ठंड आवारा गौवंश के लिए किसी आफत से कम साबित नहीं हो रही है। हर दिन ठंड की वजह से एकाध मवेशी मरा हुआ देखने मिल जाता है। ग्राम पंचायतों में बनी गौशालायें मवेशियों के लिए शोपीस ही साबित हो रहे है। लगभग 7.8 किलोमीटर के एरिया में एकमात्र गौशाला मोहन्द्रा में बनी है जिसमें केवल 100 पशुओं के रहने की क्षमता है। जो इलाके के पशुओं की संख्या को देखते हुए नकाफी है। सडक़ में भटकते आवारा गोवंश को देखकर यही लगता है कि गौवंश की उपयोगिता केवल चुनावी राज्यों और नेताओं के भाषणों तक ही सीमित है।्  सडक़ में बैठे गोवंश कभी वाहन चालकों की ठोकर से खुद घायल हो गए तो कभी यह वाहन चालकों के लिए हादसे का सफर बने।

Created On :   25 Jan 2022 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story