राशन के चावल की कालाबाजारी तीन के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज

Crime registered against three black marketing of ration rice
राशन के चावल की कालाबाजारी तीन के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज
गरीबों के अनाज पर डाका राशन के चावल की कालाबाजारी तीन के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। नागपुर औरंगाबाद मार्ग पर कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन सीमा के ग्राम तपोवन मोड़ के पास पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर ट्रक में राशन का चावल लदा होने की आशंका जताते हुए ट्रक और ट्रक चालक को कब्जे में लेकर तकरीबन १७ लाख रुपयों का माल जब्त करने की कार्रवाई २५ फरवरी को गयी थी । इस मामले में ट्रक चालक, चावल मालक तथा ट्रक मालक पर पुलिस ने जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम सन १९५५ की कलम ३,७ के तहत अपराध दर्ज किए जाने की जानकारी थानेदार गजानन धन्दर ने प्रेस नोट के जरिए दी है।बता दे कि कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार गजानन धन्दर को गोपनीय जानकारी मिली कि वाशिम जिला के रिसोड़ से एक ट्रक में राशन का चावल लादकर वाया कारंजा चंद्रपुर जिले  के मूल गांव ले जाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह, अप्पर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, कारंजा पुलिस उपविभागिय अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में थानेदार गजानन धन्दर के नेतृत्व में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक धनराज पवार, पुलिस कांन्स्टेबल फिरोज भूरीवाले, अंकुश सोनार तथा संतोष राठोड ने शेलूबाजार की ओर से कारंजा की ओर आ रहे ट्रक क्र. MH 34-H 8313 को ग्राम तपोवन फाटे के पास रोककर ट्रक चालक से पूछताछ की तो ट्रक चालक ने सही तरीके से जानकारी नहीं देने पर ट्रक चालक को ग्रामीण पुलिस स्टेशन में लाकर ट्रक में देखा तो उसमें ५० किलो के ५०० नायलॉन के कट्टो में राशन का चावल भरा दिखाई दिया। जिसकी अंदाजन कीमत ५ लाख रुपये तथा कब्जे में लिए गए १२ पहिया ट्रक की अंदाजन कीमत १२ लाख  कुल मिलाकर १७ लाख का माल जब्त किया गया तथा ट्रक चालक  दलपतपुर जिल्हा फतेहपुर, उत्तरप्रदेश निवासी जुबेरोद्दीन फहीमोद्दीन कब्जे में लिया गया।

Created On :   28 Feb 2022 2:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story