कबाड़ में बिकवा दिए करोड़ों के ट्रक -धोखाधड़ी 846 लाख की टैक्स चोरी में ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज

Crores of trucks sold in junk - EOW case registered for fraud of 846 lakh tax evasion
 कबाड़ में बिकवा दिए करोड़ों के ट्रक -धोखाधड़ी 846 लाख की टैक्स चोरी में ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज
 कबाड़ में बिकवा दिए करोड़ों के ट्रक -धोखाधड़ी 846 लाख की टैक्स चोरी में ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज

डिजिटलन डेस्क जबलपुर ।  मोटरयान कर चुकाए बिना ट्रांसपोर्टर द्वारा षड्यंत्र पूर्वक 6 ट्रकों को कबाड़ी के यहाँ पहुँचाया गया और कटवाकर उन्हें बेच दिया गया। इन ट्रकों पर करीब 46 लाख का टैक्स बकाया था। इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू मुख्यालय भोपाल में किए जाने पर ट्रांसपोर्टर सहित 3 के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर ईओडब्ल्यू इकाई जबलपुर को भेजा गया है। 
सूत्रों के अनुसार ईओडब्ल्यू को की गयी शिकायत में बताया गया कि ट्रक क्रमांक एमआईजे 8571, सीआईके 8563, एमबीए 4546, एमपी 20 सी 0977 ट्रांसपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल व एमपी 20 जी 0895 श्रीमती सुषमा अग्रवाल व एमपी 20 सी 5412 रोहित अग्रवाल के नाम पर हैं। इन सभी वाहनों पर कुल 46 लाख 85 हजार के करीब मोटरयान कर बाकी था और कर चुकाए बिना ही स्वयं को लाभ पहुँचाने की नीयत से आपराधिक षड्यंत्र रचकर ट्रकों को कबाडिय़ों के माध्यम से कटवाकर खुर्दबुर्द किया जाना पाया गया है। उक्त मामले में ट्रांसपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल, श्रीमती सुषमा अग्रवाल व रोहित अग्रवाल के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   22 July 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story