बालाघाट में दलित महिला के साथ सामूहिक दुराचार, चारों आरोपी फरार

Dalit woman gangraped in Balaghat, all four accused absconded
बालाघाट में दलित महिला के साथ सामूहिक दुराचार, चारों आरोपी फरार
बालाघाट में दलित महिला के साथ सामूहिक दुराचार, चारों आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिले के रामपायली थाना अंतर्गत डोंगरगांव के पास गत दोपहर एक दलित महिला के साथ उसके एक परिचित युवक व तीन अन्य लोगों द्वारा सामूहिक दुराचार करने का मामला सामने आया है। महिला की हालत गंभाी बताई जाती है जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया हैॉ । डोंगरगांव के रेस्ट हाउस के पास अनुसूचित जाति की 40 वर्षीय महिला के साथ हुए इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने राजेश परते, अनिल टेकाम, हिरा और सेवकराम मेश्राम के खिलाफ पुलिस ने धारा 376डी, 366, 506 ताहि 3(1) डब्ल्यू (आई), 3(2)5 ए, 3(2)5 एसटी/एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

बताया जाता है कि महिला कल सुबह ससुराल दिन्ही जाने सड़क पर खड़ी थी। इसी समय परिचित राजेश परते ने उसे छोड़ने के बहाने अपनी मोटर सायकिल पर बैठाया और उससे डोंगरगांव के रेस्ट हाऊस के पास लेकर गया। जहां उसने अपने तीन अन्य साथी अनिल टेकाम, हिरा और सेवकराम मेश्राम को बुलाया। जहां सभी चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद परिजनों को जानकारी मिलने के बाद वह महिला के पास पहुंचे। जहां से उसे लेकर परिजन थाने पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद महिला के हालत को देखते हुए उसे रामपायली के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

इनका कहना है
महिला अपने मायके से ससुराल जाने निकले थी। जहां परिचित राजेश परते मिला और उसे छोड़ने के बहाने मोटर सायकिल में बिठालकर घटनास्थल लेकर गया। जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला से दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर धारा 376डी, 366, 506 ताहि 3(1) डब्ल्यू (आई), 3(2)5 ए, 3(2)5 एसटी/एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। जिसमें फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
श्री परतेती, एसडीओपी, वारासिवनी

 

Created On :   12 Sep 2018 12:28 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story