दंतेवाड़ा : एन.एच एम के हड़ताली कर्मचारियों में से 12 को तत्काल सेवा से पृथक किया कलेक्टर श्री सोनी ने

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दंतेवाड़ा : एन.एच एम के हड़ताली कर्मचारियों में से 12 को तत्काल सेवा से पृथक किया कलेक्टर श्री सोनी ने

डिजिटल डेस्क, दंतेवाड़ा। 22 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा हड़ताल में बैठे एनएचएम कर्मचारियों में से 12 लोगों को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई। हड़ताल में बैठे कर्मचारियों को अपने कार्य में उपस्थित होने निर्देशित किया गया था। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा समयावधि में उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग (शासकीय कर्मचारी कल्याण शाखा) के प्रावधानों के अनुसार उक्त प्रकार के कृत्य आयोजित हड़ताल धरना तथा सामूहिक अवकाश आदि छ.ग. सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के अनुसार कदाचरण की श्रेणी में आता है एवं राज्य में छ.ग. अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विछिन्नता निवारण अधिनियम 1979 लागू किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य करने से इन्कार किये जाने को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। एस्मा अधिनियम का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही का प्रावधान के तहत और उक्त कृत्य के लिये सिविल सेवा आचरण नियंत्रण 1966 के प्रावधानों के तहत उक्त कर्मचारियों को शासकीय सेवा से तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक किया गया है। इन कर्मचारियों में श्री भूपेन्द्र कुमार साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर, विनीता एक्का एफएलए मलेरिया शाखा सीएचएमओ ऑफिस, श्री मेघ प्रकाश शेरपा प्रोग्राम एसोसिएट पीपीएम, श्री सूरज सिंह प्रोग्राम एसोसिएट टीबी एचआईवी टीबी नियंत्रण कार्यक्रम शाखा सीएचएमओ दंतेवाड़ा, श्री मोहन सिंह ठाकुर डाटा एंट्री ऑपरेटर, श्री सुरेंद्र देवांगन लैब टेक्नीशियन, श्री छत्र ध्वज साहू लेखापाल, श्री जय विजय नाग डाटा एंट्री ऑपरेटर सीएचएमओ ऑफिस, कुमारी श्वेता सोनी डाटा एंट्री ऑपरेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गीदम, श्री अजय बघेल डाटा एंट्री ऑपरेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटेकल्याण, श्री राजू खटकर लैब टेक्नीशियन ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय, संगीता नाग एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र बोदली शामिल हैं।

Created On :   23 Sep 2020 9:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story