- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dantewada: Impressed by the Lone Varratu (Return Home) campaign, a total of 25 Maoists including 03 prize surrendered before the Collector-Superintendent of Police at Police Station Kukonda.
दैनिक भास्कर हिंदी: दंतेवाड़ा : लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर 03 ईनामी सहित कुल 25 माओवादियों ने थाना कुआकोण्ड़ा में कलेक्टर- पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण

डिजिटल डेस्क दंतेवाड़ा | दंतेवाड़ा, 09 जुलाई 2020 जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् के दरभा डिवीजन के कटेक्लयाण एरिया कमेटी/मलांगिर एयिा कमेटी अंतर्गत नकक्सली अग्र संगठन में कार्यरत सक्रिय 25 माओवादियों ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू(घर वापस आइए) अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त कर श्री दीपक सोनी कलेक्टर दन्तेवाड़ा, श्री डी.एन.लाल उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) के.रि.पु. बल दन्तेवाड़ा, डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, श्री डब्ल्यू.आर. जोसेफ कमाण्डेट 230वीं बटा. के.रि.पु.बल श्री अम्ब्रेष शर्मा कमाण्डेट 111 बट.के.रि.पु. बल के समक्ष थाना कुआकोण्डा में आत्समर्पण किया। ज्ञात हो कि विगत 15 दिनों से जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों के घर वासपी हेतु थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में सम्बंधित ंक्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर माओवादी संगठन के खोखली विचारधार को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने हेतु लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान चलया जा रहा है, एवं कलेक्टर, श्री दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने के लिये लगातार आव्हान कर अपील किया जा रहा है, जिससे प्रभावित होकर उक्त माओवादियों के द्वारा आत्मसर्पण किया गया है। इस दौरान श्री राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री देवांश राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल श्री हिरनारायण कम्पनी कमाण्डर सी/230 बटा.के.रि.पु. बल रेुंगानार श्री सलीम खाखा थाना प्रभारी कुआकोण्डा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास निति के तहत् आत्मसर्पण पश्चात समाज के मुख्य धारा में सामिल होने पर स्वागत करते हुए सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को श्री दीपक सोनी कलेक्टर दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के द्वारा प्रोत्साहन राशि दस -दस हजार रूपये प्रदान किया गया । आत्मसर्पण माओवादियों में श्री बुधराम तामो पिता स्व. हुर्रा , श्री माझी बारसे पिता श्री माड़का बारसे, देवे सोढ़ी पिता श्री हांदा सोढ़ी, हुर्रा उर्फ डोरा कुंजाम पिता श्री पाण्डरा कुंजाम, हुर्रा उर्फ कीके पिता श्री देवा कुंजाम, भीमा राम तामों पिता श्री हिंगाराम तामो, सुदरू भास्कर पिता स्व. भदरू भास्कर, लक्ष्मण बरसा पिता स्व. जग्गू बारसा, हिड़मा कुंजाम उर्फ पनकू पिता श्री पण्डरा कुंजाम, गंगा कोर्राम पिता श्री कोसा कोर्राम, माड़का बारसे श्री छन्नू बारसे, हिड़मा कुंजाम पिता श्री पाण्डा कुंजाम, बुधराम सोरी पिता श्री भीमा सोरी, बामन उर्फ पाकलू पिता श्री बूमा मडकाम, सुक्को सोढ़ी पिता श्री मासा सोढ़ी, देवा सोढ़ी पिता श्री बोड्डा सोढ़ी, श्री हुंगा सोढ़ी पिता श्री कोना सोढ़ी, हुंगा ओयामी पिता श्री मासा ओयामी, श्री गणेश राम पदम पिता श्री मारा पदम, श्री लिंगा कोहरामी पिता श्री हिड़मा कोहरामी, श्री दुले माड़वी, पति श्री आशिष माड़वी, श्री हुर्रे बारसे पति श्री माड़का बारसे, कु. माड़के बारसे पिता श्री हुर्रा बारसे, श्री बिज्जा कड़ती पिता श्री बिज्जा बैय्या, श्री सोना कुंजाम पिता श्री बोसे कुंजाम, शामिल है। जो छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा प्रतिबंधित अग्र संगठन(डीकेएमएस केएएमएस सीएनएसम, जनताना सरकार/जनमिलिशिया) के अन्तर्गत नक्सली संगठन कार्य में कार्य करते हुए थाना कुआकोण्डा क्षेत्र में वर्ष 2009 में ग्राम छोटे बेड़मा में हुंगा राम पोयाम की जन अदालत लगाकर हत्या करने की घटना वर्ष 2013 में नकुलनार साप्ताहिक बाजार में प्रधान आरक्षक गौतम पाण्डे से एसएलआर रायफल छिनकर हत्या करने एवं उपनिरीक्षक सत्यावादी साहू को चोट पहंुचाकर घायल करने की घटना वर्ष 2014 में श्यामगिरी घाट में पुलिस पार्टी के ऊपर हमला कर हथियार लूटकर हत्या करने एवं मोटर सायकल को जलाने, 2015 में मिडि़मी पारा फूलफाड़ में सुजित कुमार मिडि़मी का अपहारण कर हत्या करने की घटना, 2016 में मैलावाड़ा सुकमा रोड़ मे सीआरपीएफ के लैण्ड माईंस व्हीकल को ब्लास्ट कर 07 जवानों की हत्या करने की घटना, वर्ष 2016 में नकुलनार में निर्माणाधीन आईटीआई भवन में मिक्चर मशीन को जलाने की घटना में शामिल रहे है। उपरोक्त घटना के अलावा आत्मसमर्पित माओवादियों के द्वारा ग्राम मैलावाड़ा, मोखपाल, बडे़ बेडमा, पेन्टा, फुलफाड़, श्यामगिरी क्षेत्र में हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, रोड़ खोदने, पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त कर
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय को मिला बेस्ट फिजियो रिसर्च एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी अवार्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल को हाल ही में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी कांफ्रेंस फिजियो एक्सिलेंस 2023 में ‘‘बेस्ट फिजियो रिसर्च एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड हुजूर से निर्वाचित विधायक माननीय श्री रामेश्वर शर्मा जी के हाथों विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अविनाश सिंह ने लिया। इस मौके पर डॉ. अविनाश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है। यह अवार्ड हमें और हमारे विद्यार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में नये आयाम रचने के लिये सदैव प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अविनाश को ‘बेस्ट एकेडीमिशियन अवार्ड’, डॉ. मेघा सिंह एवं डॉ. भारती डेहरिया को ‘सिग्निफिकेंट कन्ट्रीब्यूशन अवार्ड’ एवं डॉ. रीता आर्या को ‘यंग अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस कांफ्रेंस में 24 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं ने 600 से अधिक शोधार्थियों से अपने अनुभव साझा किये।
विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वदी वत्स, कुलपति डॉ. ब्रम्हप्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभाग को बधाई दी।
भोपाल: सेक्ट कॉलेज की एनएसएस यूनिट का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेक्ट महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नरेला हनुमंत में किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस में स्वयंसेवकों ने सुबह उठकर प्रभात फेरी की, उसके पश्चात योग व्यायाम और पीटी करके शारीरिक स्वास्थ्य और रन फॉर यूनिटी करके परियोजना कार्य किया। परियोजना कार्य में ग्राम में भ्रमण कर प्रत्येक व्यक्तियों से बात की और गांव की समस्या को जाना। फिर आसपास की साफ सफाई करते हुए बौद्धिक सत्र के दौरान माननीय मुख्य अतिथि आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर सुमित मल्होत्रा द्वारा छात्र एवं छात्राओं को जीवन में मैनेजमेंट और लाइफ को कैसे बैलेंस पर वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि लाइफ में प्रत्येक चीज की क्या वैल्यू होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा अलग-अलग संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और प्रथम द्वितीय और तृतीय दिवस में बच्चों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से सीखा।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल वेब कॉन्फ्रेन्स का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं विधि संकाय और गुरूकुल कांगडी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय इंटरनेशनल वेब कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। वेब कॉन्फ्रेन्स ग्लोबल ट्रेंडस इन मार्डन एजूकेशन विषय पर आधारित थी। इस अवसर पर डॉ. कल्याना चक्रवर्थी, विजीटिंग प्रोफेसर, लाईफ स्किल्स कोच एंड फॉउन्डर चेयरमेन- के.ए.एस.एस, हैदराबाद, प्रो. अली अल इस्सा, फुल प्रोफेसर ऑफ क्रिटिकल एप्लाइड लिंग्युस्टिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ करिकुलम एंड इंस्ट्रक्शन, कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सुल्तान कबूस, यूनिवर्सिटी सल्तनत ऑफ ओमान, प्रो. जी. दामोदर, कुलपति, चैतन्य डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, वारंगल, डॉ. जोसेफ डिसेना दयाग, फेकल्टी, फिलीपींस, सेंटर फॉर प्रिपरेटरी स्टडीज, एस.क्यू.यू और डॉ. किरण मिश्रा, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय आरएनटीयू विशेषरुप से सम्मिलित हुए।
प्रथम दिवस के मौके पर डॉ. कल्याना चक्रवर्थी ने कहा कि शिक्षक वेबीनार में अपने श्रेष्ठ शोध कार्य को प्रस्तुत करते हैं। अतः यहां यह आवश्यकता है कि अपने शोधकार्य को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर संरक्षित किया जाये जिससे अन्य पाठक लाभान्वित हो सकें। वहीं प्रो. अली अल इस्सा ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में शोध विद्वानों द्वारा शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया।
द्वितीय दिवस पर प्रो. जी. दामोदर ने कोर्स डिजाइन एवं डिजीटल मटेरियल्स पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होने कक्षा कक्ष में उपयोग होने वाले सभी डिजीटल मटेरियल्स की चर्चा की। साथ-ही-साथ उन्होंने सामान्य शिक्षक और अच्छे शिक्षकों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. जोसेफ डिसेना दयाग ने नवीनतम सॉफ्टवेयर एवं तकनीकों पर अपने विचार साझा किये।
इस दौरान शोधार्थियों द्वारा शोधपत्रों को प्रस्तुत किया गया। प्रो. (डॉ.) ब्रजेश कुमार शर्मा, आरएनटीयू ने कॉन्फ्रेन्स के क्रियाकलापों को संक्षेप में प्रस्तुत किया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इन दोनों दिवसों में 70 शोधपत्र प्राप्त हुए। उनमें से 30 शोधपत्रों को प्रस्तुतीकरण के लिये चयन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डॉ. नाईस जमीर, विभागाध्यक्ष, विधि संस्था ने वेब कॉन्फ्रेन्स में सम्मिलित शिक्षकों, शोध विद्वानों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. किरण मिश्रा, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय आरएनटीयू ने कॉन्फ्रेन्स के सभी मुद्दों पर प्रकाष डाला। डॉ. रेखा गुप्ता, प्राध्यापक, शिक्षा विभाग आरएनटीयू ने कॉन्फ्रेन्स में सहयोग प्रदान किया। अंत में डॉ. पूजा चतुर्वेदी, प्राध्यापक, प्रबंधन संकाय एवं उप कुलसचिव (अकादमिक) और डॉ. नीलेश शर्मा, प्राध्यापक एवं अधिष्ठाता, विधि संस्था आरएनटीयू ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद प्रस्तुत किया।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रायपुर : रोजी-रोटी की चिंता दूर करने प्रवासी श्रमिकों को काम, दंतेवाड़ा में अलग-अलग योजनाओं में 802 लोगों को रोजगार : विभिन्न कार्यों में लगे 450 श्रमिकों को अब तक 4.25 लाख रूपए मजदूरी भुगतान
दैनिक भास्कर हिंदी: International Women's Day: नक्सलियों से लड़ रही हैं 8 महीने की गर्भवती कमांडर सुनैना पटेल
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा की महिलाएं लिख रहीं बदलाव की इबारत
दैनिक भास्कर हिंदी: उपचुनाव: यूपी-त्रिपुरा में बीजेपी, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और केरल में लेफ्ट की जीत
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कांग्रेस को बढ़त