दंतेवाड़ा : डिजिटल प्लेटफार्म जूम पर सरपंच सचिवों से संवाद स्थापित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दंतेवाड़ा : डिजिटल प्लेटफार्म जूम पर सरपंच सचिवों से संवाद स्थापित

डिजिटल डेस्क, दंतेवाड़ा। 19 अक्टूबर 2020 मोबाईल एप्लीकेशन जूम के माध्यम से कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज जिले के संरपच सचिवों एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग की इस मौके पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, डॉ. अमन सिंह नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एनआईसी कक्ष में उपस्थित थे। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सचिव सरपंचों से बातचीत में कहा कि जिले में प्रथम चरण का कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान 4 अक्टूबर को पूरा हो चुका है। उन्होंने सरपंच सचिवों को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर उन्हें बधाई दी और कहा कि कोरोना की समाप्ति तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सर्वे अभियान की शरूआत इस जिले से हुई है। अब तक जिले में 3700 मरीज चिन्हाकित किये गये है। जिसमें से 3 हजार 3 सौ ठीक हुये है। मात्र 9 मृत्यु हुई है। वह भी जो अंतिम स्टेज में अस्पताल में पहुचे। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि दूसरे चरण की शुरूआत जिले में की गई है। गांव-गांव में जांच कराने के लिए दल भेजा जा रहा है। यदि किसी को सर्दी, खांर्सी, बुखार, बदन दर्द, स्वाद की कमी, सूंघने की क्षमता में कमी आदि ऐसे लक्षण मिलते है तो ऐसे मरीजों का परीक्षण किया जाना जरूरी है। उन्होंने सचिव सरपंचों से कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति 10 लोगों को संक्रमण फैला सकता है। 10 संक्रमति व्यक्ति 100 लोगों को संक्रमित कर सकते है। इसके फैलाव को हमें रोकना है। श्री सोनी ने कहा कि जिनकी इम्यूनिटी मजबूत है, वे रोगों से लड़ सकते हैं, लेकिन जो वृद्ध है कमजोर है, अन्य बिमारियो से पीडि़त है उनकी रोगो से लड़ने की क्षमता कम होती है। जिन्हे रक्त अल्पता एनिमिया की शिकायत है ऐसे लोग कोरोना से ज्यादा प्रभावित होते है, उन्होंने सचिव सरपंचो से कहा कि ये उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे जांच दलों को अपनी पंचायतों में सहयोग करें। सरपंच सचिव अपने नेतृत्व में ग्रामीणों को परीक्षण कराये। अधिक से अधिक परीक्षण कराकर ही हम कोरोना को हरा सकते है। कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के जनपद पंचायत गीदम, कुआकोण्डा में जांच दल को आ रही परेशानी से सरपंच सचिव को अवगत कराया और कहा कि ग्रामीण कुछ स्थानों पर परीक्षण करने आगे नही आ रहे है, ऐसे शिकायते मिली है, जहां जांच दलों को सहयोग नही मिल रहा है। ग्राम हिरोली, जबेली, अरबे, हल्बारास मदाड़ी आदि ऐसे ग्राम है जहां जांच दलों को सहयोग प्राप्त नही हो रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सचिवों को चेताया कि सचिव, रोजगार सहायक, मितानीन लोगों को जागरूक करें। उन्होने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी जांच की जा रही है। वहा जांच अवश्य करायें। मितानीनों से संपर्क करे और चिन्हाकित व्यक्तियों के संबंध में मिली जानकारी की सूचना नियंत्रण कक्ष में देवें। श्री सोनी ने कहा कि सरपंच सचिव अपनी जिम्मेदारी समझें। कलेक्टर श्री सोनी ने इस बीच गुटूली की सरपंच कैशल्या यादव ने बातचीत की उन्होने बताया कि लोग सामने नही आ रहे है। मरीजों को छिपा रहें हैं। उन्होने ऐसे लोगों से मिलकर समझाईश देने और उन्हें हिम्मत दिये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। ग्राम पाहुरनार की सचिव राजकुमारी ने भी कलेक्टर श्री सोनी से बातचीत की। श्री सोनी ने कहा कि पंचायतों में इस संबंध में शिविर नही लगाये जाने चाहिए। जिन ग्रामों में जांच दलों का बगैर जांच कर लौटना पड़े ऐसे पंचायतों के सचिवों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जावेगी। प्रत्येक पंचायतों की मॉनीटरिंग जिला स्तर पर की जा रही है। यदि किसी ग्राम में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत की पुष्टि होती है तो वहां के सचिव, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे। श्री सोनी ने कहा कि पूरे जिले में आपदा प्रबंध अधिनियम लागू है, अतः प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से कार्यवाही करें। और लोगों को जागरूक करे। श्री सोनी ने यह भी कहा कि पंचायतों में मरीज पाये जाने पर टेस्टींग नही कराने पर कोई भी नया कार्य स्वीकृत नही किया जायेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा, कटेकल्याण, गीदम एवं कुआकोण्डा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भी चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा की कोरोना का संक्रमण अंदरूनी क्षेत्रों में नही होना चाहिए इसके लिए व्यापक इंतजाम किये जायें। जनपद पंचायतों मे 23 जांच दल कार्यरत है, जिसमें 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 10 दल क्षेत्र में कार्यरत है। 

Created On :   20 Oct 2020 9:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story