दंतेवाड़ा : सहकारी समितियों के परिसमापन की कार्यवाही, 60 दिन में पेश करें दावा
डिजिटल डेस्क, दन्तेवाड़ा। 14 सितम्बर 2020 कार्यालय परिसमापक सहकारी संस्थाएं दंतेवाड़ा द्वारा जिले के 12 सहकारी समितियों को परिसमापन हेतु सूचना प्रेषित की गई है। जिसमें समितियों को दावेदार लेनदार अपने दावे लिखित में मय प्रमाण के 60 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में प्रस्तुत करें, समय पश्चात दावे मान्य नही होगें। तथा उपलब्ध अभिलेख एवं जानकारी के आधार पर कार्यवाही की जावेगी यह भी सूचित किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इन संस्थाओं का रिकार्ड संपत्ति आदि है तो तत्काल परिसमापन को सौंप देवें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। करने हेतु कहा गया है। जिन सहकारी संस्थाओं समितियों को सूचना दी गई है वे है- (1) इंदिरा सरोवर प्राथ.सह.उप.भण्डार मर्या. बारसूर पं.क्र. 58, (2) माँ दन्तेश्वरी आदि0 बुनकर सहकारी समिति मर्या. मांझीपदर पं.क्र.22, (3) नवीन नव साक्षर बुनकर सहकारी समिति मर्या. भोगाम पं.क्र. 32, (4) बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्या. मोलसनार पं.क्र. 466 (5) बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्या. पालनार पं.क्र. 320, (6) अम्बेडकर बहुआयामी श्रम ठेका सहकारी समिति मर्या. बचेली पं.क्र.18, (7) बैलाडिला बेरोजगार आदिवासी हरिजन सहकारी समिति मर्या. किरन्दुल पं.क्र. 293, (8) वन श्रमिक सहकारी समिति मर्या. गामावाड़ा पं.क्र. 321, (9) वन श्रमिक सहकारी समिति मर्या. गंजेनार पं.क्र. 454, (10) प्राथमिक खदान सहकारी समिति मर्या. गंजेनार पं.क्र.396, (11) परियार घाट रेत खदान सहकारी समिति मर्या. बालूद पं.क्र. 12, (12) माई दन्तेवश्वरी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. दन्तेवाड़ा पं.क्र. 62, (13) फरसुराम बुनकर सहकारी समिति मर्या. फरसपाल पं.क्र. 21, (14) जनजातीय मुद्रणालय सहकारी समिति मर्या. बचेली पं.क्र. 46, (15) आदिवासी नव युवक विकास परिवहन सहकारी समिति मर्या. बचेली पं.क्र. 15, (16) आदर्श बेरोजगार सहकारी समिति मर्या. बचेली पं.क्र. 45, (17) बेनीफीशियल प्लान्ट एम्पलाइज को-ऑपरेटिव्ह सहकारी समिति मर्या. दन्तेवाड़ा पं.क्र. 59, (18) मातोश्री रमा बाई अम्बेडकर अनु0 जनजाति एन.एम.डी.सी महिला कुटीर उद्योग सहकारी समिति मर्या. किरन्दुल पं.क्र. 56, (19) आदर्श ट्रांसपोर्ट सर्विसेस सहकारी समिति मर्या. किरन्दुल पं.क्र. 10, (20) माँ दन्तेश्वरी बहुउदे्दशीय सहकारी समिति मर्या. किरन्दुल पं.क्र. 66, (21) बालाजी उद्योगिक सहकारी समिति मर्या. दन्तेवाड़ा पं.क्र.68, (22) प्राथमिक दन्तेश्वरी टिन अयस्क संग्रहण सहकारी समिति मर्या. बचेली,पं.क्र.75, (23)प्राथमिक नंदराज टिन अयस्क सहकारी समिति मर्या.पाढ़ापुर, पं.क्र.76,(24) माँ तपेश्वरी राजमिस्त्री श्रम ठेका सहकारी समिति मर्या. गीदम, पं.क्र.82, (25) आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्या.बालपेट, पं.क्र.52, (26) दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बचेली, पं.क्र.78 (27) इसके लिए परिसमापक श्री महेंद्र बंदे व.स.नि. कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं होगें। स.क्र./949/दानेश्वरी
Created On :   14 Sept 2020 4:55 PM IST