दंतेवाड़ा : आत्मनिर्भर होंगे जब हर हाथ : नक्सलवाद का नहीं देगा कोई साथ

डिजिटल डेस्क, दंतेवाड़ा। तीन दिवसीय पशु पालन प्रशिक्षण का किया आयोजन दंतेवाड़ा,4 दिसम्बर 2020 जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के पहल से आत्मसमर्पण किए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए आत्मसमर्पित नक्सलियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। जिसमें उनकी मंशा अनुसार उन्हें सामग्री वितरण किया जा रहा है साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिससे वे रोजगार प्राप्त कर आय उत्पादित कर सकें। उसी कड़ी में टेकनार गौशाला में आज से तीन दिवसीय पशु पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन 11 प्रशिक्षु ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। गाय, बकरी, मुर्गी, सुकर तथा अन्य पशुओं के पालन की उन्हें जानकारी दी गई। साथ ही दुग्ध उत्पादन, चारा का पैदावार, पशुओं के रखरखाव, टीकाकरण, पशुओं के मनोभाव आदि के बारे में पशु धन विकास विभाग के उप संचालक श्री अजमेर सिंह कुशवाहा ने विस्तृत जानकारी दी। पशु पालन के फायदे एवं इनमें आने वाले कठिनाइयों से अवगत कराया। अन्य दो दिवसों में अंडा उत्पादन, चारा पैदावार, आदि प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा और उसकी बारीकियां सिखाई जाएगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बंदूक थामने वालों के हाथों में अब गाय, बकरी और मुर्गी देखने को मिलेंगे। जो हाथ कभी किसी को मारने को उठते थे वो पशुओं को पालने के काम आएंगे। ऐसा कारनामा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की योजनाबद्ध तरीके एवं रणनीति की वजह से हो सका है। जहां लोन वर्राटू के तहत् सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है। वही आत्मसमर्पित नक्सलियों को उनकी मंशा अनुसार कृषि, पशुपालन, अंडा उत्पादन आदि के लिए ट्रैक्टर, बीज, उपकरण, पंप, शेड निर्माण, गाय, बकरी, मुर्गी, आदि का वितरण किया जा रहा है साथ ही आवशयकतानुसार प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। महिलाओं को बिहान अन्तर्गत स्व सहायता समूह में जोड़ा जा रहा है जिससे वे सशक्त हों सके। सभी को आजीविका के साधन प्रदान किए जा रहे हैं जिससे कि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। आज के प्रशिक्षण में जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने आकर प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया और साथ ही वार्तालाप कर उनका हौसला बढ़ाया।
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।