दतिया: अंतिम पांत अभियान के तहत् कलेक्टर पहंचे ग्राम भांसड़ाखुर्द ग्रामीणों से चर्चा कर जानी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दतिया: अंतिम पांत अभियान के तहत् कलेक्टर पहंचे ग्राम भांसड़ाखुर्द ग्रामीणों से चर्चा कर जानी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत

डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया जिला प्रशासन द्वारा समाज के सबसे अति गरीब व्यक्ति को योजनाओं के मिलने वाले लाभ की जानकारी लेने तथा परिवार की माली हालत में कैसे सुधार लाया जाए इसके लिए जिले में अंतिम पांत अभियान की एक अभिनव पहल की गई है। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बुधवार को अंतिम पात अभियान के तहत जिले की सीमा से लगे अंतिम गांव भांसड़ा खुर्द का भ्रमण कर ग्रामीणों से शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी और उन्हें योजनाओं के मिलने वाले लाभ की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री कुमार ने अंतिम पांत अभियान के तहत दतिया जनपद पंचायत के ग्राम भांसड़ाखुर्द में गांव के अति गरीब परिवार श्री हिम्मत सिंह परिहार, श्री मातादीन कर्ण, श्री दौलत सिंह रावत, श्रीमती रम्मोबाई जाटव के घर पहुंचकर उनकी माली हालत की जानकारी ली एवं योजनाओं के लाभ के बारे में भी चर्चा की। कलेक्टर ने गांव के श्री हिम्मत सिंह परिहार के घर पहुंचकर कक्षा दसवी में अध्ययनरत छात्रा कु. काजल परिहार और उसके पिता से योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कु. काजल के हिम्मत और साहस की सराहना करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढाई लिखाई करें। शासन हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को आवास एवं शौचालय बनाने के लिए भूखंड देने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर को कु. काजल ने बताया कि लगभग तीन माह से गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली नहीं आ रही है जिसके कारण पढ़ाई में अवरोध हो रहा है। उन्होंने गांव से ही मोबाइल फोन पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्वरित गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। काजल के गारजियन के रूप में जनपद सीईओ ने ली जबावदारी गांव के भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गिर्राज दुवे ने कहा कि कु. काजल परिहार की पढ़ाई लिखाई की जबावदारी एक गारजियन के रूप में पूरी करेंगे। इसके लिए वे हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर श्री कुमार ने इसी गांव के श्री मातादीन कर्ण के घर पहुंचकर दिव्यांग महिला का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने और आवासहीन होने के कारण मातादीन कर्ण का नाम बीपीएल सूची एवं आवास हेतु नाम जोड़ने के पंचायत सचिव को निर्देश दिए। इसी गांव के दौलत सिंह के घर पहुंचकर उनकी पत्नी श्रीमती कल्लोबाई एवं अन्य परिजनों से चर्चा की। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पशुपालन हेतु स्वरोजगार योजना एवं फलोद्यान योजना के तहत प्रकरण बनाने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने भांसडाखुर्द की वृद्व महिला श्रीमती रम्मोबाई जाटव के घर पर पहुंचकर उनके हालचाल पूछे और येाजना के तहत आवास एवं शौचालय बनवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने रम्मोबाई के नातिनों को आगे की शिक्षा हेतु छात्रावास में भर्ती कराने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वर्षा ऋतु के दौरान मोहन सिंह रावत का मकान गिरने जाने के कारण नियमानुसार आर्थिक सहायता देने के पटवारी को निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय श्री धनंजय मिश्रा तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Created On :   31 Dec 2020 4:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story