आकाशीय बिजली की चपेट मेें आने मासूम छात्र की मौत -एक बाल , बाल बचा  

Death of innocent student in the grip of celestial lightning - one child, child left
आकाशीय बिजली की चपेट मेें आने मासूम छात्र की मौत -एक बाल , बाल बचा  
आकाशीय बिजली की चपेट मेें आने मासूम छात्र की मौत -एक बाल , बाल बचा  

डिजिटल डेस्क बालाघाट लांजी । लांजी मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम पंचायत नेवरवाही के अंतर्गत ग्राम कोड़प्पा में शुक्रवार की अपरान्ह 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आए मासूम सुरेश वल्द नरेश पंचेश्वर उम्र 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य बालक बाल-बाल बच गया। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपरान्ह के दौरान गांव के तालाब के समीप ही सुरेश 14 वर्ष एवं टीकाराम वल्द दिनाराम 12 वर्ष शौच करने के लिए गए हुए थे कि इसी दौरान आकाशीय बिजली कड़की जिससे सुरेश चपेट में आ गया। बिजली गिरने से भयभीत टीकाराम भागते हुए घर पहुंचा और घटना की जानकारी अपने परिजनो को दी। परिजन तत्काल ही मौके पर पहुंचे और सरेश को उठाकर तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी पहुंचे जहां चिकित्सको ने मासूम को मृतक घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश कक्षा नवमी का छात्र था, जबकि बाल-बाल बचे टीकाराम कक्षा सातवी का छात्र था। बताया जाता है कि दोनो बच्चे एक ही परिवार के करीबी रिश्तेदार है और खेलते हुए वे तालाब किनारे शौच के लिए गए हुए थे कि यह घटना हो गई।
 

Created On :   12 Jun 2020 2:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story