युवती की करंट से मौत, सब्जी की रखवाली के लिए खेत मालिक ने बिछा रखा था तार

Death of the woman from electric current in vegetabel farm, Balaghat
युवती की करंट से मौत, सब्जी की रखवाली के लिए खेत मालिक ने बिछा रखा था तार
युवती की करंट से मौत, सब्जी की रखवाली के लिए खेत मालिक ने बिछा रखा था तार

डिजिटल डेस्क  बालाघाट ।अपने खेत में लगी सब्जी व मौसमी फलों की जंगली जानवरों से रक्षा करने के लिए यहां के एक किसान व्दारा खेत में लगी जी आई तार की बाड़ में करंट प्रवाहित कर देता था जिससे करंट के डर से ज्रगली सुअर खेत से दूर ही रहतें थे । इसी करंट की चपेट में आ जाने से शौच के लिए गई एक युवती की गत दिवस मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार  तिरोड़ी थानान्तर्गत ग्राम देवरीखुर्द खेत में एक युवती की विद्युत करेंट से मौत होने के मामले में खेत के मालिक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
जेल भेजा गया आरोपी
गिरफ्तार व्यक्ति सेवकराम पिता फत्तेसिंह भलावे 40 वर्ष ग्राम देवरीखुर्द निवासी को बालाघाट की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल भिजवा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवकराम भलावे ग्राम देवरीखुर्द निवासी का ग्राम समीप खेत है जिसने अपने खेत में साग सब्जी सहित अन्य मौसमी फल लगाये है जो इन साग सब्जियों को जंगली सुअर से बचाने रात्रि में खेत में विद्युत प्रवाहित जीआई तार लगा देता था, और सुबह पांच बजे निकाल देता था। रोज की तरह पिछली  रात्रि में सेवकराम ने खेत में विद्युत तार लगाया था किन्तु दूसरे दिन सुबह सेवकराम ने विद्युत तार नहीं निकाले, प्रात: छ: बजे गांव की युवती वनिता लाडे शौच के लिये खेत गयी थी जो विद्युत प्रवाहित तार के करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी। आठ बजे तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालो ने तलाश किये तलाश के दौरान विनिता की विद्युत करेंट से झुलसी लाश सेवकराम के खेत में पायी गयी। तिरोड़ी पुलिस ने मर्ग जांच दौरान इस मामले में खेत मालिक सेवकराम के विरूद्ध धारा 304 भादवि धारा 135, 139 मप्र विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। इस मामले में तिरोड़ी पुलिस ने 17 अपै्रल को सेवकराम को गिरफ्तार करके उसे बालाघाट की विशेष अदालत में पेश किये जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल भिजवा दिया गया।

 

Created On :   18 April 2018 11:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story