- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- मिट्टी खदान धसकने से तीन युवकों की...
मिट्टी खदान धसकने से तीन युवकों की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क बालाघाट। राजस्व की जमीन पर ईट बनाने खोदे जा रही मिट्टी के ढेर में दबने से तीन युवकों की मौत हो गई । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लालबर्रा-बालाघाट मार्ग पर पडऩे वाले बेहरई चौक पर चक्काजाम कर दिया जिससे प्रशासन ने आनन फानन में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । तानों मृतको के परिवारजनों को पांच -पांच लाख रूपये मुआवजा भी घोषित किया गया । गौरतलब हो कि जहां घटनास्थल पर ही युवक बोट्टा हजारी निवासी 18 वर्षीय शैलेष पिता मन्नुलाल लिल्हारे और आलोक पिता जीवनलाल लिल्हारे की दबने से मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे मजदूर 21 वर्षीय गौतम पिता मदनलाल नांदले की नागपुर ले जाते समय मौत हो गई। जिसके बाद बोट्ेहजारी में ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर उतर आया और उन्होंने लालबर्रा-बालाघाट मार्ग पर बेहरई चौक में चक्काजाम कर दिया।
सड़क पर शव रखकर चक्काजाम
बोट्टा हजारी और छत्तेरा के बीच पडऩे वाले बरकुडऩाला के धोबीघाट के ईट के लिए मिट्टी खोदते ढेर में दब जाने से मृत शैलेष, आलोक और गौतम के शव को परिजनों और ग्रामीणों ने बेहरई चौक पर रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण आरोपी नंदकिशोर पगरवार की गिरफ्तारी, मृतक परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता और अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ महिला नेत्री अनुभा मुंजारे, युवा कांग्रेसी विशाल बिसेन, जिला पंचायत सदस्य राकेश डहरवाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
आरोपी नंदकिशोर पगरवार गिरफ्तार
गत 4 जनवरी को छत्तेरा के पास ईट के लिए मिट्टी खोदते समय हादसे का शिकार हुए तीन युवकों की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में नंदकिशोर पगरवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नंदकिशोर पगरवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक युवकों के परिवारों को 5.20 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा
मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के 4-4 लाख रुपये की राशि दिलाने की घोषणा की। साथ हीे अपनी ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की और तत्काल तीनों मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने तीनों मृतकों की अंत्येष्टि के लिए मंत्री स्वेच्छानुदान से 20-20 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस प्रकार प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख 20 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की गई। इस घोषणा के उपरांत ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया है। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बताया कि ग्राम बोट्टा हजार में अवैध रूप से मिट्टी की खदान संचालित करने वाले नंदकिशोर पगरवार को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरूद्ध नियमों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   6 Jan 2018 4:49 PM IST