प्रधानमंत्री किसान अनुदान योजना में शामिल लाभार्थियों की जांच की मांग

Demand for investigation of beneficiaries included in Prime Ministers Kisan Grant Scheme
प्रधानमंत्री किसान अनुदान योजना में शामिल लाभार्थियों की जांच की मांग
कारंजा (लाड़) प्रधानमंत्री किसान अनुदान योजना में शामिल लाभार्थियों की जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। तहसील के लाडेगांव में जिन लोगों के पास खेती नहीं है, ऐसे लोगों के नाम प्रधानमंत्री किसान अनुदान योजना में शामिल किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच किए जाने की मांग परशुराम कांशीराम सुरजुसे ने तहसीलदार कारंजा को मंगलवार 30 अगस्त को सौंपे गए ज्ञापन मंे की । ज्ञापन में अवगत कराया गया कि लाडेगांव के जो लोग किसान नहीं है और जिनके पास खेती भी नहीं है, ऐसे लोग इस योजना का लाभ ले रहे है और जो किसान है और जिनके पास खेती है वो लोग इस योजना से वंचित है । इस योजना का लाभ लेनेवाले फर्जी लाभार्थियों की जांच कर दोषी पाए जानेवालों पर सख्त कार्रवाई करना आवश्यक है । बता दें कि प्रधानमंत्री किसान अनुदान योजना के तहत किसानों को प्रति तीन माह 2 हज़ार रुपए अनुदान मिलता है । सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आएंगी । लेकिन यदि कारंजा तहसील के लाडेगांव में प्रधानमंत्री किसान अनुदान योजना का लाभ लेनेवाले बोगस लाभार्थी जांच में पाए जाते है तो संपूर्ण भारत में कितने बोगस लाभार्थी मिलेंगे ? इसका अंदाज़ा लगा पाना भी मुश्किल है । ज्ञापन के साथ लाडेगांव के ऐसे लाभार्थी जो किसान न होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रहे है, उनके नामों की सूची भी जोड़ी गई  ।

Created On :   1 Sept 2022 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story