- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- किसान विरोधी बिल निरस्त नहीं किये...
किसान विरोधी बिल निरस्त नहीं किये जाने की मांग

डिजिटल डेस्क सतना । सरकार द्वारा बनाए गए 3 किसान बिलों के विरोध में चल रहे व्यापक धरना प्रदर्शन में आज भारत बंद के आह्वान पर रामपुर बघेलान में अनशन पर बैठे सैकड़ों किसानों ने बाजार बंद कराने के लिए रैली निकाली । संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान यूनियन का कहना है कि जब तक 3 किसान विरोधी बिल निरस्त नहीं किये जाते तब तक हम निरंतर धरने पर बैठे रहेंगे । किसानों का कहना है कि उन्होंने दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालकर आम जनमानस एवम व्यवसायियों से किसानों का सहयोग करने की अपील की है । बंद के आह्वान पर सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए एसडीओपी ख्याती मिश्रा थाना प्रभारी रामपुर बघेलान अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी ताला एवं पुलिस लाइन से पुलिस बल के साथ रामपुर बघेलान थाने का पुलिस बल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और हर गली चौराहे पर पैनी नजर बना रखी है।
Created On :   27 Sept 2021 6:38 PM IST












