विसर्जन के दिन अवैध शराब विक्री पर रोक लगाने की मांग

Demand to ban illegal liquor sale on the day of immersion
विसर्जन के दिन अवैध शराब विक्री पर रोक लगाने की मांग
कारंजा (लाड़) विसर्जन के दिन अवैध शराब विक्री पर रोक लगाने की मांग

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)| अनेक मर्तबा शराब को छोटे-बड़े विवादों के लिए ज़िम्मेदार पाया गया है । राज्यस्तरीय राष्ट्रपति नशामुक्ति पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी तथा सामाजिक न्याय के नशा विरोधी प्रचारक संजय कडोले ने स्थानीय प्रशासन व महाराष्ट्र सरकार से श्री विसर्जन के दिन शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए अवगत कराया कि ऐसा करने से शराबियों पर अंकुश लगेंगा । उन्होंने अागे बताया कि हमने पिछले दो वर्षो से कोविड-19 जैसी भयानक महामारी का सामना किया है । लेकिन इन दिनों सभी धर्मों के नागरिक अपने त्योहारों का आनंद ले रहे है । इन दिनों श्री गणेशोत्सव का त्योहार शुरु है जिसका समापन भाद्रपद अनंत चतुर्दशी शुक्रवार 9 सितम्बर को विसर्जन के साथ होंगा । विसर्जन के दौरान नगर परिक्रमा मार्ग पर पितरों की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएंगी । इंदिरा गांधी चौक तथा बजरंग पेठ में लेज़ीम की टीमें अधिक समय तक रहती है । अक्सर यह भी देखने को मिलता है कि इन चौराहों पर शराबी परेशानी का सबब बनते है । 

Created On :   4 Sept 2022 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story