- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- विसर्जन के दिन अवैध शराब विक्री पर...
विसर्जन के दिन अवैध शराब विक्री पर रोक लगाने की मांग
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)| अनेक मर्तबा शराब को छोटे-बड़े विवादों के लिए ज़िम्मेदार पाया गया है । राज्यस्तरीय राष्ट्रपति नशामुक्ति पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी तथा सामाजिक न्याय के नशा विरोधी प्रचारक संजय कडोले ने स्थानीय प्रशासन व महाराष्ट्र सरकार से श्री विसर्जन के दिन शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए अवगत कराया कि ऐसा करने से शराबियों पर अंकुश लगेंगा । उन्होंने अागे बताया कि हमने पिछले दो वर्षो से कोविड-19 जैसी भयानक महामारी का सामना किया है । लेकिन इन दिनों सभी धर्मों के नागरिक अपने त्योहारों का आनंद ले रहे है । इन दिनों श्री गणेशोत्सव का त्योहार शुरु है जिसका समापन भाद्रपद अनंत चतुर्दशी शुक्रवार 9 सितम्बर को विसर्जन के साथ होंगा । विसर्जन के दौरान नगर परिक्रमा मार्ग पर पितरों की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएंगी । इंदिरा गांधी चौक तथा बजरंग पेठ में लेज़ीम की टीमें अधिक समय तक रहती है । अक्सर यह भी देखने को मिलता है कि इन चौराहों पर शराबी परेशानी का सबब बनते है ।
Created On :   4 Sept 2022 3:58 PM IST