- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनाधिकृत चेकिंग, गुंडा टैक्स के...
अनाधिकृत चेकिंग, गुंडा टैक्स के खिलाफ रेत व्यावसायियों का प्रदर्शन
मूसा कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जबलपुर-सागर हाइवे पर किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क दमोह । शहर में प्रवेश करने वाले रेत से भरे वाहनों की अनाधिकृत चेकिंग और प्रति डंपर व हाइवा तीन हजार रूपये के गुंडा टैक्स वसूली को लेकर रेत व्यावसायियों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। जिले की 24 रेत खदानों के समूह का ठेका लेने वाली मूसा कंस्ट्रक्शन की इस मनमानी के खिलाफ 80 से अधिक रेत व्यावसायी एकजुट हो कर दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। करीब 50 डंपर व हाइवा पर सवार होकर पहुंचे रेत व्यावसायियों ने जबलपुर-सागर हाइवे पर अपने वाहन खड़े कर दिए और मेन गेट के सामने सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। करीब चार घंटे चले प्रदर्शन दौरान हाइवे पर जाम जैसे हालात बने रहे। प्रदर्शनकारियों के पास पहले देहात थाना पुलिस ज्ञापन देने की पेशकश लेकर पहुंची। उसके बाद डिप्टी कलेक्टर भाव्या त्रिपाठी और फिर एडीएम एनआर सिंह भी पहुंचे लेकिन व्यावसायियों ने बात नहीं की। इस बीच, रेत ठेका कंपनी मूसा कंस्ट्रक्शन और कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। शाम 4.15 बजे कलेक्टर तरुण राठी ने प्रदर्शनकरियों के प्रतिनिधियों से मिलने का एडीएम सिंह के जरिये संदेशा भिजवाया। कलेक्टर से मिलने उनके चेंबर में पहुंचे व्यवसायियों ने बताया कि वे रायल्टी चुका कर कटनी से रेत मंगाते हैं। कुम्हारी के पास बनाए गए मूसा कंस्ट्रक्शन के खनिज जांच नाका पर रेत से भरे वाहनों के संचालकों को प्रति डंपर तीन हजार रुपये देने परेशान किया जा रहा है। धमकी दी जा रही और मारपीट भी की जा रही है। कलेक्टर ने रेत व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि रॉयल्टी और तय मात्रा में रेत लेकर आने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा, यदि ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तद्संदर्भ में जल्द आदेश जारी करने की बात भी कही। कलेक्टर से चर्चा करने पहुंचे व्यवसायियों सहित इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि कुम्हरी नाका पर मूसा कंसट्रक्शन द्वारा रेत के वाहनों की अनाधिकृत रूप से चेकिंग की जा रही है। नाका पर बैठने वाले जुबेर खान व उसके साथी बंदूक की नोक पर धमकी देते हैं कि यदि प्रति ट्रिप तीन हजार रु. नहीं दिए तो वाहनों को निकलने नहीं दिया जाएगा। कई बार डंपर ड्राइवर के साथ मारपीट की गई । मामले की शिकायत कुम्हारी थाने में किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते दिनों हुए विवाद के बाद हम सभी ने अंडरलोड रेत लाना शुरू कर दी थी, लेकिन चार दिन बार फिर परेशान किया जाने लगा। धरना-प्रदर्शन के दौरान रेत व्यवसायियों ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्वाइन करने वाले वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह पर भी तीखे आरोप लगाए। रेत व्यवसायियों तथा इनके नेता रेत डंपर यूनियन के अध्यक्ष विनोद दुबे ने दमोह के विधायक रहे राहुल सिंह पर मूसा कंसट्रक्शन सहित अनाधिकृत चेकिंग व गुंडा टैक्स को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया। राहुल सिंह इससे इंकार करते हुए कहते हैं कि चुनाव के समय ऐसे आरोप लगते ही रहते हैं। मूसा कंसट्रक्शन ने भी सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
Created On :   16 March 2021 3:34 PM IST