- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Denial of marriage after rape, girl hanged, accused arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: दुष्कर्म के बाद शादी से किया इंकार, युवती झूली फांसी पर, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम क्योटार में 19 वर्षीय युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। घटना के 8 महीने बाद रहस्य से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने युवती के तथाकथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिस पर आरोप है कि उसी ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया था। युवती ने 28 अक्टूबर 2019 को फांसी लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। लंबी जांच के बाद मंगलवार को ग्राम महुदा निवासी 19 वर्षीय सुनील कुमार राठौर पिता अंगद राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार युवती का सुनील राठौर के साथ मित्रता थी। 27- 28 अक्टूबर की दरमियानी रात दोनों के बीच संबंध स्थापित हुए थे। अगली सुबह सुनील ने युवती को फोन किया। फोन पर ही विवाद हुआ और युवती ने खेत में जाकर फांसी लगा लिया। संभवत: युवती सुनील के साथ विवाह करना चाहती थी और सुनील ने मना कर दिया होगा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के अलावा 506 आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामला धारा 306 के साथ ही एसटी एससी एक्ट का अपराध दर्ज किया है।
मोबाइल ने उलझाया- मृतिका के कॉल डिटेल ने पुलिस को उलझाकर रख दिया था। युवती के मोबाइल पर उसके जीजा, एक युवक व आरोपी एक साथ तीन लोगों के कॉल डिटेल सामने आने से पुलिस भी उलझी रही। तीनों से कई बार पूछताछ की गई लेकिन तीनों ने इस मामले में अपनी अनभिज्ञता ही बतलाई। संदेह के आधार पर आरोपी सुनील राठौर व मृतिका के कॉल डिटेल निकलवाए। अक्टूबर महीने में ही सुनील ने युवती को 1 हजार से ज्यादा बार कॉल किया था। पहले तो सुनील पुलिस को घुमाता रहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया।
थाना प्रभारी की भी जांच शुरू
इस मामले में जैतहरी थाने की लापरवाही भी उजागर हुई थी। युवती की मौत के पश्चात उसका मोबाइल जब्त ही नहीं किया गया था। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मामला पंजीबद्ध नहीं हुआ। घटना के 2 महीने बाद नवंबर माह में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया था। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक किरण लता द्वारा जैतहरी थाना प्रभारी केएस ठाकुर की प्राथमिक जांच भी प्रारंभ करा दी गई है।
इनका कहना है
युवती के आत्महत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी की जांच भी कराई जा रही है।
किरणलता, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल: कागजों में ग्राम सचिव ने बढ़ा दी मृतक आदिवासी की उम्र, संबल योजना के लाभ के लिए भटक रहा है परिवार
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : शहडोल में मिट्टी की खदान धंसी, 5 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल के तीन मरीजों को मिली छुट्टी, पूरे समय किसी में नहीं दिखे लक्ष्ण
दैनिक भास्कर हिंदी: दो नए मरीज, शहडोल में अब कोरोना के 31 एक्टिव केस
दैनिक भास्कर हिंदी: उमरिया में 3, अनूपपुर-शहडोल में 1-1 और पॉजिटिव - मुंबई से आए दोनों युवक थे क्वारेंटाइन, 39 हुए कोरोना मरीज