जगह-जगह फैली गंदगी, गढ्ढे बने परेशानी का सबब

Dirt spread all over the place, the pit became the cause of trouble
जगह-जगह फैली गंदगी, गढ्ढे बने परेशानी का सबब
मोहन्द्रा जगह-जगह फैली गंदगी, गढ्ढे बने परेशानी का सबब

 डिजिटल डेस्क  मोहन्द्रा.। मोहन्द्रा की मुख्य सडक़ें, बस्ती की रोड हो या पवई रैपुरा मार्ग दोनों की समानता यही है कि यहां कीचड़ और गढ्ढों के कारण वाहन चलाना तो ठीक पैदल निकलना भी मुश्किल है। जिसकी वजह घरों और दुकानों के दैनिक निस्तार से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नालियों का अभाव है। यह समस्या सालों से है इसके कारण न सिर्फ  पूरे गांव की रौनक में बुरा असर पड़ता है बल्कि स्थानीय रहवासियों और दुकानदारों की सेहत व व्यापार में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय लोग वर्तमान विधायक से लेकर पूर्व में विधायक और मंत्री रह चुके जनप्रतिनिधियों सहित मोहन्द्रा आने वाले लगभग हर बड़े अधिकारी को यह समस्या जीवंत दिखाकर निदान की मांग कर चुके पर हर बार जनता के हाथ सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं आया। बस स्टैंड के मुख्य चौराहे में विशाल गढ्ढे की शुरुआत से लेकर पवई रैपुरा रोड में जैन मंदिर तक सडक़ के दोनों किनारों से पैदल निकलना मुश्किल है। छोटे से वाहन को भी ओवरटेक करने के लिए मल मूत्र की सड़ांध से बजबजाती नालियों में वाहन उतारना पड़ता है। यही हाल बस्ती की ओर जाने वाली सडक़ का है। करीब 7 साल पहले भ्रष्टाचार के मटेरियल और 70 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सडक़ अपने निर्माण के तुरंत बाद उखडऩे लगी थी। ग्रामीणों ने खूब शिकवा शिकायतें की पर विभागीय सरपरस्ती इतनी कि किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। आज इन सडक़ के गड्ढों में आम वाहन चालक थोड़ी सी भी चूक होने पर गिरकर घायल हो जाता है। 
इनका कहना है
""रैपुरा पवई रोड एमपीआरडीसी का सडक़ मार्ग है इसलिए उसके लिए तो हम लोग कुछ नहीं कर सकते बाकी बस्ती रोड के गड्ढों की इस सप्ताह मरम्मत हो जाएगी।"" 
सुरेश पाण्डेय 
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पवई
 

Created On :   31 Jan 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story