- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- दतिया: जिले में 5704.50 क्विंटल...
दतिया: जिले में 5704.50 क्विंटल बीजों का वितरण
By - Bhaskar Hindi |24 July 2020 7:19 AM IST
दतिया: जिले में 5704.50 क्विंटल बीजों का वितरण
डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया जिले में खरीफ सीजन में अब तक 9055 क्विंटल बीज के लक्ष्य के विरूद्व 5704.50 क्विंटल बीज का वितरण हो चुका है। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया ने बताया कि धान के 5200 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 3850 क्विंटल, मक्का के 180 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्व 120 क्विंटल, ज्वार के 80 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्व 85 क्विंटल, अरहर के 250 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्व 62 क्विंटल, उड़द के 1200 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्व 1080 क्विंटल, मूंग के 255 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 180 क्विंटल, सोयाबीन के 1600 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 150 क्विंटल, मूंगफली के 170 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 150 क्विंटल एवं तिल के 120 क्विंटल लक्ष्य के विरूद्ध 2.50 क्विंटल बीज का वितरण हो चुका है।
Created On :   23 July 2020 6:38 PM IST
Next Story