किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित -

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित -

डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन एसएमएस, गुणवत्ता, परिवहन, बारदाना, भण्डारण आदि व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराने एवं किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु अनूपपुर जिले में संयुक्त कलेक्ट्रेट के खाद्य कार्यालय कक्ष क्र. 95 में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई है। नियंत्रण कक्ष प्रभारी समयपाल खाद्य शाखा श्री अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मोबाइल नम्बर 9009842335 को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष में श्रीमती नीषू यादव आपरेटर एमपी एससीएससी मो.नं. 7999493393 एवं श्री बसंत लाल कम्प्यूटर आपरेटर खाद्य शाखा मो.नं. 8225084688 को कक्ष प्रभारी का सहायक नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष प्रात: 10:00 बजे से रात्रि 6:00 बजे तक संचालित रहेगा, नियंत्रण कक्ष में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा जिले से प्राप्त समस्याओं का विवरण पंजी संधारित करते हुए किया जाकर जिला आपूर्ति अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।

Created On :   12 Nov 2020 9:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story