राज्यमंत्री का दर्जा, फिर भी बीपीएल कार्ड धारक हैं जिला पंचायत अध्यक्ष

district panchayat president are still below poverty line
राज्यमंत्री का दर्जा, फिर भी बीपीएल कार्ड धारक हैं जिला पंचायत अध्यक्ष
राज्यमंत्री का दर्जा, फिर भी बीपीएल कार्ड धारक हैं जिला पंचायत अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क अनूपपुर।  5 बार सांसद रहे स्व. दलपत सिंह परस्ते की पुत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह का  परिवार अब भी गरीबी  रेखा के नीचे है। ग्राम टांकी टोला के बीपीएल सर्वे क्रमांक 06 कार्ड नं. 10  तथा समग्र परिवार आईडी क्रमांक 31623764 में परिवार के मुखिया के रूप में उनके पति रामस्वरूप सिह मरावी का नाम उल्लेखित है। वहीं जनवरी 2015   से जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने व राज्य मंत्री का दर्जा  मिलने एवं शासन से मिलने वाले मानदेय व दूसरी सुविधाओं के बाद भी उनका नाम बीपीएल सूची से विलोपित नहीं किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह के गृहग्राम टांकी टोला जहां वे निवास करती हैं उनके आवास में अपूर्ण शौचालय के कारण 12 अक्टूबर को दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशन के बाद शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी आई।
13 बिन्दुओं से भी बाहर
बीपीएल सर्वे में परिवार की भारी भूमि से लेकर मकान, प्रति व्यक्ति पहनने के कपड़े, खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता, मोबाइल, कम्प्यूटर, टेलीफोन जैसी सुविधा, शिक्षा का स्तर, परिवारिक श्रम का स्तर, जीविकोपार्जन का साधन, बच्चों का स्तर, देनदारी का प्रकार, गांव से बाहर जाने के साथ ही सहायता की प्राथमिकता  तक शामिल है। इनमें से अधिकांश बिन्दुओं में जिला पंचायत अध्यक्ष बीपीएल की श्रेणी से बाहर हैं। शासन द्वारा प्रदत्त वाहन व मानदेय ही उन्हें इस सूची से बाहर करने के लिए पर्याप्त है।
हर महीने 54 हजार रुपये 
शासन द्वारा राज्य मंत्री के दर्जे के साथ ही उन्हे 11 हजार मानदेय,व 42 हजार रुपये वाहन, डीजल, मोबाइल,सत्कार खर्च के लिये देने के साथ ही सरकारी आवास भी प्रदान किया है बावजूद इसके उनका नाम बीपीएल श्रेणी मे है
मीडिया से बनाई दूरी
12 अक्टूबर को खबर प्रकाशन के बाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिह ने मीडिया से दूरी बना ली है। उनसे जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क हीं नहीं हो पाया। वहीं पुष्पराजगढ़ जनपद के सीईओ ने जिला पंचायत अध्यक्ष को शासकीय आवास में निवास करने की बात कह दी। प्रशासन अपनी चूक को छिपाने के लिए तरह-तरह के बयानबाजी कर रहा है।
इनका कहना है।
- इस संंबंध में तहसीलदार पुष्पराजगढ़ को निर्देशित किया गया है।
केव्हीएस चौधरी, सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर
मैं पूरे मामले की जानकारी लेता हूॅ फिलहाल मैं अभी कोर्ट में हूॅ।
अजय शर्मा, कलेक्टर अनूपपुर

 

Created On :   18 Oct 2017 1:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story