- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Doctor committed suicide after being tortured by nurse in hospital
दैनिक भास्कर हिंदी: नर्स की प्रताड़ना से तंग आकर डॉक्टर ने की आत्महत्या, विवाह के लिए बना रही थी दबाव

डिजिटल डेस्क, वारासिवनी, बालाघाट। यहां एक नर्स की प्रताड़ना के कारण एमबीबीएस डॉक्टर ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली। दो दिन पूर्व हुए इस हादसे की जांच के बाद पुलिस ने सुसाईट नोट के आधार पर आरोपी नर्स एवं उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा वारासिवनी-बालाघाट मुख्य मार्ग पर स्थित वैष्णों देवी मंदिर के समीप ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास से मिले सोसाइट नोट के आधार पर पुलिस ने आरोपी जीजा-साली को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 मई मंगलवार रात लगभग साढे आठ बजे बालाघाट शहर के निजी नर्सिंग होम में कार्यरत चिकित्सक संजय डहाके द्वारा पटरी के पास अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी थी।
इन्हे ठहराया था मौत का जिम्मेदार
मृतक डॉक्टर ने सुसाईट नोट मे जीजा साली को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। सुसाईट नोट के अनुसार आरोपी नर्स डाक्टर के ऊपर विवाह करने का दबाव बना रही थी किंतु डॉ. संजय डहाके पहले से विवाहित था। विवाह न कर पाने की विवशता और नर्स तथा उसके जीजा द्वारा दी जा रही प्रताड़ना से तंग आकर अंतत: उसने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि मृतक के जेब में मिले सोसाइट नोट में मृतक ने दो लोगों के नामों का उल्लेख किया था, जिसमे मृतक डॉ संजय ने विजेता ठाकरे 22 वर्ष एवं उसके जीजा मनोज दांदरे 25 वर्ष के कारण विवश होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।
एक साथ निजी नर्सिग होम में करते थे काम
पुलिस की माने तो मृतक डॉ संजय डहाके नर्सिंग होम में चिकित्सक के रूप में पदस्थ था जबकि आरोपी युवती विजेता साथ में नर्स थी, वही मनोज दांदरे आरोपी विजेता का जीजा नर्सिंग होम के ही सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर्स में काम करता था। सूत्रों की माने तो इस घटना के कुछ दिनों पूर्व से ही आरोपी नर्स द्वारा नर्सिंग होम में काम पर जाना बंद कर दिया था।
इनका कहना है...
मामले में आरोपी विजेता के परिजनों के कथन दर्ज कर जांच के बाद और भी खुलासे हो सकते है। सोसाइट नोट में शादी की कुछ बात को लेकर प्रताड़ित किये जाने का उल्लेख भी मिला है। जांच के बाद दोनों ही आरोपियों के विरूद्व धारा 306 आईपीसी 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कमल निगवाल, थाना प्रभारी वारासिवनी
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एसआई परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक का फंदे पर लटका मिला शव, फर्श पर फैला था खून
दैनिक भास्कर हिंदी: सीनियरों से परेशान गो एयर लाइंस के कमांडिंग ऑफिसर ने किया सुसाइड
दैनिक भास्कर हिंदी: डॉ तडवी आत्महत्या मामले में आरोपी तीनों डाक्टर गिरफ्तार, 31 मई तक हिरासत
दैनिक भास्कर हिंदी: पति को मेरा शव भी नहीं छूने देना, शादी के 22 दिन बाद लगाई फांसी
दैनिक भास्कर हिंदी: 12वीं में मिले कम अंक, कर ली खुदकुशी, डॉक्टर बनने की थी इच्छा