यह डाक्टर निकला 'मुन्ना भाई' पोल खुली तो हो गया फरार

doctor have fake degree of mbbs
यह डाक्टर निकला 'मुन्ना भाई' पोल खुली तो हो गया फरार
यह डाक्टर निकला 'मुन्ना भाई' पोल खुली तो हो गया फरार

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बैहर सामुदायिक अस्पताल में संवीदा चिकित्सक के रूप में एक वर्ष पूर्व सितंबर 2016 में भोपाल से नियुक्ति पाने में सफल डॉ. पंकज टेकाम की एम.बी.बी.एस की डिग्री फर्जी पायी गयी है। उक्त चिकित्सक की डिग्री फर्जी होने की खुलासा उस वक्त हुआ जब सी.एच.एम.ओ. कार्यालय में संविदा चिकित्सकों की डिग्री, प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही थी, जांच में पाया गया कि रूप से फर्जी डिग्री लगाकर संविदा चिकित्सक बनने वाले डॉ. पंकज टेकाम की डिग्री में गोल्ड मेडलिस्ट ओरल मेडीसन एम.बी.बी.एस. दर्ज था। जबकि एम.बी.बी.एस पाठ्यक्रम में इस तरह की कोई डिग्री नहीं होती है। शंका होने पर मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने डॉ. पंकज टेकाम को उसकी डिग्री एवं समस्त मूल दस्तावेजों को लेकर उपस्थित होने के आदेश जारी किये। जिस पर गुरूवार को डॉ. पंकज टेकाम द्वारा अपना स्तीफा भेज दिया गया ;  और वे फरार हो गये। फोन पर सी.एच.एम.ओ. द्वारा जानकारी मांगने पर डॉ. पंकज टेकाम ने कहा की मैने स्तीफा दे दिया है। अत: आपसे डिग्री दस्तावेज वेरीफाई कराने की आवश्यकता नहीं है। इस तरह फर्जी गोल्ड मेडलिस्ट एम.बी.बी.एस. डॉ. के रूप में सरकारी अस्पताल के अलावा प्रायवेट प्रेक्टिस भी डॉ. पंकज टेकाम कर रहे थे। बैहर मूल के ही रहने वाले डॉ. पंकज टेकाम की डिग्री एवं दस्तावेज फर्जी होने की पुष्टी हो चुकी है, उनका पंजीयन भी नहीं हुआ है। उक्त पंजीयन क्रमांक भी गलत दर्शाया गया है। इस तरह मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से शाखा लिपिक मेडिकल कालेज इंदौर के लिये रवाना हुये है जहां पंकज टेकाम की डिग्री फर्जी होने का प्रमानीकरण प्राप्त करेंगे। तद्उपरांत डॉ. टेकाम के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जावेगी।
इनका कहना है
डॉ. पंकज टेकाम की डिग्री फर्जी होना पाया गया है उनके द्वारा दर्शाया गया पंजीयन क्रमांक भी गलत है अत: मेडिकल कालेज से फर्जी डिग्री की पुष्टी करवाने भेजा गया है। तद्उपरांत एफआईआर करायी जावेगी।
डॉ. के.के.खोसला, मुख्य चिकित्सालय स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट

Created On :   25 Sept 2017 4:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story