- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- देशी शराब दुकान के पास बिक रहे थे...
देशी शराब दुकान के पास बिक रहे थे नशीले इंजेक्शन - नशे के सौदागर से 2 सौ इंजेक्शन जब्त किए गए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित देशी शराब दुकान के पास नशीले इंजेक्शन बेचने वाले सौदागर को पकड़कर पुलिस ने उसके कब्जे से 2 सौ नशे के इंजेक्शन जब्त किए हैं। पकड़ा गया आरोपी शराब दुकान के पास खड़ा होकर युवाओं को नए प्रकार की नशे की डोज लेने के लिए प्रेरित कर रहा था। इसके अत्यधिक सेवन से मानव जीवन को संकट उत्पन्न होने की आशंका के चलते आरोपी से नशीले इंजेक्शन जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतोष पाल नामक युवक देशी शराब दुकान के पास पि_ू बैग लेकर खड़ा है। बैग में बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन रखे हैं। उक्त सूचना पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर मुखबिर के बताए गए हुलिए के आधार पर संतोष पाल को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह भवानी मोहल्ला गौर सालीवाड़ा का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके बैग के अंदर 2 कार्टूनों में फेनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10 एमएल वाले 100 नग, ब्रूप्रेनोरनफिन इंजेक्शन 2 एमएल वाले 100 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ करने पर उसने यह इंजेक्शन लालमाटी निवासी महेश साहू से खरीदना बताया है। पुलिस ने दोनोंं के खिलाफ धारा 328 एवं 5, 6, 9, 10, ड्रग्स एवं कास्मैटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   22 Jan 2021 2:28 PM IST