- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण कस्बे...
जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण कस्बे के जल स्रोत अतिक्रमण व गंदगी की चपेट में
डिजिटस डेस्क मोहन्द्रा । कस्बे के जल स्रोत अतिक्रमण व गंदगी की चपेट में है। अतिक्रमणकारियों की बदनियति के साथ उन्हें प्राप्त राजनीतिक संरक्षण और राजस्व अमले की उदासीनता के आगे माफिया अभियान या तो कागजों तक सीमित है। कस्बे के तालाब, नाले अतिक्रमण की चपेट में है।् लगभग आधा दर्जन सरकारी हैंडपंपों में प्रतिष्ठित या दबंगों द्वारा समर्सिबल मोटर डालकर निजी उपयोग किया जा रहा है। सरकारी अमले ने शायद ही यह अतिक्रमण हटाने कभी पूरी ईमानदारी से प्रयास किया होगा। कानून की तकनीकी अक्षमता का सहारा लेकर सरकारी मशीनरी हर बार कागजी घोड़े दौड़ा कर औपचारिकताएं पूरी करती है। नतीजतन अतिक्रमण दिन दूनी रात चौगुनी गति से विस्तारित हो रहा है। कस्बे में करोड़ों रुपए की कीमत रखने वाली सरकारी जमीन और लाखों रुपए की कीमत रखने वाले सरकारी हैंडपंप अतिक्रमण की चपेट में है। स्थानीय लोग आपसी बुराई के डर से खुलकर कुछ नहीं बोलते। इसी बात का फायदा दबंग अतिक्रमणकारी और सरकारी कर्मचारी उठाते है।
Created On :   18 Jan 2022 10:58 AM IST