इलेक्ट्रानिक व्यवसायी ने टे्रन के सामने लगाई छलांग

Electronic businessman jumped in front of the train
इलेक्ट्रानिक व्यवसायी ने टे्रन के सामने लगाई छलांग
सतना इलेक्ट्रानिक व्यवसायी ने टे्रन के सामने लगाई छलांग

डिजिटल डेस्क  सतना। शहर के खजुरीटोला में इलेक्ट्रानिक सामान का व्यवसाय करने वाले संजय मघनानी पुत्र लाजपतराय मघनानी 40 वर्ष, निवासी जगतदेव तालाब ने उचेहरा थाना अंतर्गत कुंदहरी रेलवे गेट पर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे संजय अपनी एक्टिवा से कुंदहरी रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा और गेट पार कर गांव के रास्ते पर निकल गया, मगर कुछ मिनट बाद वापस लौटा तो गेट बंद था। इसी बीच अप ट्रैक पर ट्रेन आ गई, जिसके गुजरने के बाद रेलकर्मी ने गेट खोल दिया, तो वह गाड़ी लेकर सतना-मैहर मुख्य मार्ग की तरफ आ गया और सड़क के किनारे स्कूटर खड़ी कर दिया। लगभग पौने 6 बजे डाउन ट्रैक पर यात्री टे्रन आने का संकेत मिला तो गेटमैन ने पुन: गेट बंद कर दिए। तभी संजय तेजी से पटरी की तरफ बढा और ट्रेन के नजदीक आते ही गेट के नीचे से घुसकर छलांग लगा दिया। इस दौरान गेटमैन और दूसरी तरफ खड़े ग्रामीणों ने आवाज लगाकर रोकने का प्रयास किया, मगर उनके देखते ही देखते इंजन की ठोकर लगने से युवक के चीथड़े उड़ गए और उसके अवशेष 200 मीटर तक फैल गए। 
गाड़ी नम्बर से परिजन तक पहुंची पुलिस ---
घटना होते ही रेलकर्मी ने डॉयल 100 पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूछताछ कर स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नम्बर सर्च किया तो आशीष मंघनानी का नाम सामने आया, मगर जब परिजन से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि गाड़ी बडा भाई संजय लेकर गया था। घटना की खबर लगते ही परिवार के लोग मौके पर गए और कपड़ों एवं गेटमैन को जीवित अवस्था की फोटो दिखाकर शिनाख्त कर ली। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को सतना रवाना कर दिया। अभी तक खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है।

Created On :   29 Jan 2022 10:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story