- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- फसल कटाई में लगे 3 किसानों को...
फसल कटाई में लगे 3 किसानों को हाथियों ने कुचला - मौके पर मौत
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । 12 हाथियों के समूह ने गुरूवार की सुबह वन परिक्षेत्र राजेन्द्रग्राम में प्रवेश करते हुए फसल की कटाई में जुटे 3 ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला। जिसमें एक पुरूष तथा दो महिला शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन मंडलाधिकारी तथा वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा कराते हुए पीएम के लिए भेजा गया।
फसल की कटाई में जुटे थे मृतक
हाथियों के समूह के द्वारा गुरूवार सुबह 6.30 बजे ग्राम लांघा टोला में प्रवेश कर खेतों में काम कर रहे प्रेम सिंह पिता छोटू सिंह 50 वर्ष को कुचलकर मार डाला, इसके बाद हाथियों का समूह ग्राम मझौली जा पहुंचा जहां 30 वर्षीय महिला जानकी बाई पति पंचम सिंह तथा कुंती बाई पति राम ङ्क्षसह 40 वर्ष निवासी नौसा खेतों में फसल काट रहे थे। हाथियों के समूह को आता देखकर दोनों महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन हाथियों ने दौड़ाकर उन्हें भी कुचल दिया जिससे मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई।
डिंडौरी से राजेन्द्रग्राम पहुंचा था दल
घटना के बारे में बताया गया कि हाथियों का दल छग या उड़ीसा राज्य से यहां पहुंचा है जो कि बुधवार की रात तक डिंडौरी के जंगलों में देखे गए थे और नर्मदा नदी को पार कर वह लांघा टोला जा पहुंचेे जहां तीनों ग्रामीणों को पैरों से कुचलकर मार डालने के बाद हाथियों का दल पुन: डिंडौरी की ओर वापस चला गया।
परिजनों को दी गई चार लाख की सहायता राशि
घटना की सूचना मिलने के बाद वन मंडलाधिकारी एमएस भगदिया घटना स्थल पहुंचे जहां मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिसके बाद वन अमले के द्वारा परिजनों को सांत्वना देते हुए बांधवगढ़ पार्क विकास निधि से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की बात कहीं गई।
Created On :   2 April 2020 6:45 PM IST