- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- आबकारी एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त...
आबकारी एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर 11 लाख 20 हजार की अवैध देशी मदिरा एवं सामग्री जप्त की
डिजिटल डेस्क, दतिया। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने हेतु कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशों के तहत् जिले में संचालित सघन अभियान के अंतर्गत पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही कर सोमवार को जिले के आबकारी वृत्त दतिया एवं उनाव थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान चार प्रकरणों में 11 लाख 20 हजार रूपये की अवैध शराब के साथ शराब बनाने और संग्रहण करने की सामग्री जप्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन ने प्राप्त जानकारी में बताया है कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर के निर्देशों के तहत् जिले में अवैध शराब निर्माण रोकने एवं विक्रय करने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर सोमवार को जिला आबकारी दतिया एवं पुलिस थाना उनाव की संयुक्त टीम द्वारा सेरसा में कंजरों के डेरा पर दबिश देकर मौके से 20 हजार क्विंटल गुड लहान एवं 300 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब मदिरा बनाने के उपकरण एवं संग्रहित करने की सामग्री के रूप में 64 नीले रंग के ड्रम, 9 भट्टी, 7 परातें, 4 बड़ै हौद एवं अन्य सामग्री जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत् तीन अज्ञात प्रकरण जबकी धारा (2) में एक अज्ञात प्रकरण इस प्रकार कुल चार प्रकरण कायम किए गए। जप्त शराब एवं अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किए जाने वाले सामान की कुल अनुमानित कीमत 11 लाख 20 हजार रूपये है। इस कार्यवाही में आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है।
Created On :   23 Dec 2020 2:28 PM IST