- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ाया फर्जी रेल...
स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ाया फर्जी रेल टिकट बेचने वाला, पुलिस ने किया मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। यात्रियों को फर्जी रेल टिकट बेचने वाले जनसेवा केंद्र संचालक को रेल कार्यालय नागपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा सुनियोजित तरीके से स्टिंग ऑपरेशन कर दबोच लिया गया। स्टेशन काउंटर में भीड़ से बचने के लिये रेल्वे द्वारा स्टेशन के बाहर यात्रियों को साधारण टिकट बुकिंग के लिये डीटीबीएस केंद्र संचालित किया था। उक्त केंद्र, संचालक ने अपनी पत्नी के नाम प्राप्त किया था। जिसमें लंबे समय से संचालक द्वारा बालाघाट से गोंदिया वारासिवनी आदि के लिये जारी होने वाली 10 रू. की टिकटों में डुप्लीकेट टिकट के बीच में सफेद कागज लगाकर टिकट की सेंकड कॉपी ब्लैंक निकाल लेता था। बाद में नागपुर, रायपुर अथवा लंबी दूरी के लिये जारी होने वाली टिकटों में ब्लैंक टिकट को लगाकर कस्टमरों को पूर्व में कूटरचित टिकटों से लंबी दूरी की टिकट के लिये, इन खाली टिकटों में कार्बन लगाकर 3 कॉपी निकाल लेता था और बीच वाली कॉपी जो कूट रचित है, उसे यात्री को थमाकर कुछ देर बाद उस टिकट को कैंसिल कर, पैसे का रिफंड प्राप्त कर लेता था।
रेल अधिकारियों को लगातार उक्त काउंटर से भारी संख्या में लंबी दूरी के लिये जारी होने वाली टिकटें कैसिंल होने पर शंका हुई तो गत 10 अगस्त को मंडल रेल कार्यालय नागपुर के वाणिज्य विभाग द्वारा सुनियोजित तरीके से स्टिंग ऑपरेशन कराया गया। और उक्त तरीके से कूटरचित टिकटें जारी करते हुए मूल टिकटों को निरस्त कर, उसकी राशि को हड़प करते हुए जनसाधारण टिकट बुकिंग केंद्र के संचालक को पकड़ लिया है। तत्काल उक्त सेवा केंद्र को रेल प्रबंधन द्वारा बंद करने के निर्देश, गोंदिया में पदस्थ वाणिज्य निरीक्षक अरविंद साव को दिये गये। जिन्होंने उक्त केंद्र को बंद करते हुए उसके द्वारा जमा की गई राशि 10 हजार रूपये, टिकट के लिये 25 हजार रूपये और शेष जमा रकम भी जप्त कर सेवा केंद्र को बंद कर दिया गया है।
Created On :   30 Aug 2017 12:15 AM IST