- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- सरकार की शवयात्रा निकाल कर किसानों...
सरकार की शवयात्रा निकाल कर किसानों ने कराया मुंडन
डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट जिले के तहसील क्षेत्र कटंगी मेंं अवर्षा के चलते किसानों को सूखे का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में अवर्षा के कारण हजारों हैक्टयेर क्षेत्र में धान की फसल नहीं लग पाई जिसके चलते किसानों को जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ की मुआवजे की मांग को लेकर विगत 12 दिनों से यहां पर हड़ताल पर बैठे किसानों ने शुक्रवार को प्रदेश की भाजपा सरकार के रवैये को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार के साथ की म.प्र.शासन के कृषि केबीनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, क्षेत्रीय विधायक केडी देशमुख की शवयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया वहीं आठ किसानों ने मुंडन संस्कार भी कराया।
नही हो रही सुनवाई
क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ ही मुआवजें की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहें किसानों का कहना है कि उनके द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर कई मर्तबा शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है,लेकिन इस संबंध में अब तक किसी प्रकार के कोई कारगर कदम नही उठाए गए है। आक्रोशित किसानों का कहना है कि अवर्षा के चलते न तो उन्हें अब तक मुआवजा मिल पाया है और ना ही किसानों के लिए कोई राहत कार्य खोले गए है।
तो करेगें उग्र आंदोलन
कटंगी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ ही यदि किसानों को तत्काल मुआवजा प्रदान नही किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। किसानों का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया तथा म.प्र.शासन के कृषि केबीनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, विधायक के.डी.देशमुख द्वारा किसानों के हित में कोई कदम नही उठाए जा रहें है।
किसान एकता मंच के नेतृत्व में एकजुट किसान
किसान एकता मंच के संयोजक शिशुपाल परिहार के नेतृत्व मे क्षेत्र के किसान पूरी तरह से एकजुट है। उन्होने कहा यदि समय रहते किसानों की जायज मांगों पर विचार नही किया गया तो किसानों को उग्र आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा।
इन्होने कराया मुंडन
इस दौरान भाजपा सरकार के विरोध में शव यात्रा निकालने के बाद सूरजलाल ठाकरे धनकोषा, आशुतोश बिसेन कटंगी, सुरजीत सिंह ठाकुर कटंगी, दीपक पुष्पतोड़े आंजनबिहरी, चमन डोंगरवार चाकाहेटी, ताराचंद राणा आगरी, सुरेश पटले सावरी, जगन्नाथ हनवत नांदी के द्वारा शव यात्रा के पश्चात मुडंन कराया गया वही किसानो के द्वारा इस दौरान बारवी की रोटी परोसने की रस्म भी निभाई गई।
छावनी में तब्दील कटंगी
किसानों द्वारा किए जा रहें प्रदर्शन एवं आंदोलन को लेकर कानून व्यवस्था सुचारू बनाए जाने को लेकर कटँगी मुख्यालय पूरी तरह से छावनी के रूप में तब्दील देखने को मिला। हालाकि किसानों का यह आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
Created On :   2 Dec 2017 12:44 PM IST