जयपुर: फिक्की आदित्य बिरला ग्रुप ने चिकित्सा मंत्री को सौंपे सात हजार पीपीई किट

Jaipur: FICCI Aditya Birla Group handed over seven thousand PPE kits to Medical Minister
जयपुर: फिक्की आदित्य बिरला ग्रुप ने चिकित्सा मंत्री को सौंपे सात हजार पीपीई किट
जयपुर: फिक्की आदित्य बिरला ग्रुप ने चिकित्सा मंत्री को सौंपे सात हजार पीपीई किट

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 28 सितंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को सोमवार को उनके आवास पर फिक्की आदित्य बिरला ग्रुप सीएसआर सेंटर फॉर एक्सीलेंस ने प्लान इंडिया संस्थान के सहयोग से अजमेर, उदयपुर व जयपुर जिले के लिए सात हजार पीपीई किट वितरण के लिए सौंपे। चिकित्सा मंत्री ने इस सहयोग के लिए तीन संस्थानों के लिए साधुवाद दिया और आह्वान किया कि संकट के इस दौर में अन्य निजी संस्थान भी आगे आएं। उन्होंने कहा कि संस्थानों द्वारा किए गए सहयोग से कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि संस्थान ने 2500 पीपीई किट जयपुर प्रथम के सीएमएचओ को सौंपी। शेष पीपीई किट अजमेर व उदयपुर जिलों में भेजी जाएंगी। इस मौके पर फिक्की के श्री नरेश जोशी, आदित्य बिरला ग्रुप के श्री भरत सिंह व प्लान इंडिया के श्री फतेह सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Created On :   28 Sept 2020 2:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story