पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र शुक्रवार से कोराना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों की विधान सभा में पुख्ता व्यवस्था दर्शक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र शुक्रवार से कोराना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों की विधान सभा में पुख्ता व्यवस्था दर्शक

डिजिटल डेस्क, जयपुर। पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र शुक्रवार से कोराना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों की विधान सभा में पुख्ता व्यवस्था दर्शक, विशिष्ट और अध्यक्ष दीर्घा के लिए इस बार नहीं बनेंगे प्रवेश पत्र राजकीय विभागों के लिए इस बार दो प्रवेश पत्र ही बनेंगें विधायकों के निजी स्टाफ का भी नहीं बनेगा प्रवेश पत्र मीडिया के केमरामैन और छायाकारों को भी प्रवेश नहीं जयपुर, 13 अगस्त पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र शुक्रवार 14 अगस्त को प्रातरू 11 बजे आहूत होगा। कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए विधान सभा में पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं । इस बार विधान सभा सत्र के दौरान दर्शक, विशिष्ट और अध्यक्ष दीर्घा के लिए भी प्रवेश पत्र नहीं बनाये जायेंगे। राजस्थान विधान सभा के सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि प्रवेश द्वारों पर हाथ धोने और सेनेटाइज किये जाने वाली मशीनें पर्याप्त संख्या में लगाई गई है। चार पहिया वाहन को भी विधानसभा परिसर में प्रवेश करते ही सेनेटाइज मशीन से निकालना होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सभी सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा सत्र के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। कोरोना से बचाव के कारण ही इस बार सत्र आहूत होने के मद्देनजर पूर्व की भांति विधानसभा भवन एवं उसके बाहर की जाने वाली सत्र सम्बंधी व्यवस्थाओं की बैठकों का आयोजन भी नहीं किया गया। विधानसभा में संचालित एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सालयों में चिकित्सकों और औषधियों की व्यवस्था कोविड-19 के दृष्टिगत पर्याप्त की गई है। सत्र के दौरान अस्थाई सी.पी.आर की व्यवस्था विधानसभा के ऎलोपैथिक चिकित्सालय में रखी गई है। राजकीय विभागों में दो अधिकारियों के ही प्रवेश पत्र - इस बार विधानसभा के पंचम सत्र में कोविड-19 के प्रभाव को मद्दनजर रखते हुए अधिकारियों के प्रवेश पत्र पूर्व की भांति नहीं बनाये जायेगें। राजकीय विभागों के दो अधिकारियों के ही प्रवेश पत्र बनेंगें। एक अधिकारी दीर्घा और एक सामान्य प्रवेश पत्र बनाया जायेगा। पाकिर्ंग व्यवस्था - विधानसभा परिसर में पंचम सत्र के लिए जारी वाहन प्रवेश पत्र लगे वाहनों का ही प्रवेश होगा । अधिकारियों के वाहनों का आवागमन विधानसभा के गेट संख्या 5 और 6 से होगा। पत्रकारों के दोपहिये वाहनों का प्रवेश भवन के उत्तरी द्वार गेट न. 1 से और चार पहिये वाहन का प्रवेश गेट न. 6 से होगा, जिनकी पाकिर्ंग पूर्व की भांति पूर्वी एवं दक्षिणी कोने में बनाये गये पाकिर्ंग स्थल पर होगा। विधायकों के निजी सहायकों का प्रवेश निषेध और मंत्रीगण के निजी स्टाफ में दो ही प्रवेश पत्र - कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हेए मंत्रीगण के निजी स्टाफ के दो ही प्रवेश पत्र बनाये जायेंगे साथ ही विधायकों के निजी सहायक एवं अन्य का भवन में प्रवेश निषेध रहेगा। विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया के कैमरामैन और छायाकारों के प्रवेश पत्र भी कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए नहीं बनाये गये है। मीडिया के संवाददाताओं के प्रवेश पत्र भी पत्रकार दीर्घा में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपलब्ध सिटिंग व्यवस्था के अनुसार ही सीमित संख्या में बनाये गए है। सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था - विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए भवन के प्रवेश द्वारों पर एम्सस कन्ट्रोल के लिए फ्लेप बैरियर स्थापित किये गए है। विधानसभा भवन में प्रवेश करते व निकलते समय स्मार्ट कार्ड को फ्लेप बैरियर को खोलने पर ही आवागमन हो सकेगा। द्वार संख्या एच 3 व एच 8 सदन का कार्यवाही चलने के दौरान रहेगा बंद - राजस्थान विधानसभा के सदन की कार्यवाही के दौरान द्वार संख्या एच 3 व एच 8 बंद रहेगा। यह द्वार सदन आरम्भ होने से पहले और सदन की बैठक स्थगित होने के बाद खुला रहेगा। 

Created On :   14 Aug 2020 3:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story