चलती कार में आगजनी, टली बड़ी घटना

Fire in moving car, major incident averted
चलती कार में आगजनी, टली बड़ी घटना
बालाघाट चलती कार में आगजनी, टली बड़ी घटना

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। भीषण गर्मी के दौर में दो व चार पहिया वाहनों में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को दोपहर गर्रा रेल्वे फाटक के पास एक ऑल्टो कार में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग इतनी बढ़ गई कि मार्ग के दोनों छोर पर वाहन एक जगह रुक गए। जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन बालाघाट के 79 वर्षीय गुरुजी नामक व्यक्ति चला रहे थे। उनके रिश्तेदार राजेश मेश्राम ने बताया कि गुरुवार को दोपहर के वक्त गुरुजी बरघाट से बूढ़ी रोड स्थित घर आ रहे थे। गर्रा रेल्वे फाटक पार करने के बाद कार के पिछले दाहिने हिस्से से धुआं निकलने  लगा। पीछे से आ रहे कुछ वाहन चालकों ने इसकी सूचना कार चालक को दी। चालक ने तत्काल कार रोकी और बाहर निकल गए। चालक के बाहर निकलते ही कार के दरवाजे लॉक हो गए और देखते ही देखते कार आग के शोले में बदल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल नगर पालिका के दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ।
 

Created On :   2 Jun 2022 1:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story