रसोई गैस की नली निकलने से घर में लगी आग, 8 घायल

Fire in the house due to leaking of LPG pipe, 8 injured
रसोई गैस की नली निकलने से घर में लगी आग, 8 घायल
कारंजा रसोई गैस की नली निकलने से घर में लगी आग, 8 घायल

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। स्थानीय मेन लाइन बजरंग पेठ निवासी पानीपुरिवाले के घर में पानीपूरी बनाते समय गैस सिलेंडर की रबर की नली निकल जाने से आग लग गई। इस समय गर्म तेल शरीर पर गिरने से एक महिला समेत 8 लोग घायल हो गए । यह घटना शनिवार 20 नवंबर को घटी । प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपुरिवाले के घर पर पानीपुरी बनाने का काम जारी था की अचानक गैस सिलेंडर की नली निकल जाने से गैस ने आग पकडली । यह देखकर पड़ोस के युवक और नागरिक आग बुझाने के लिए दौड़े और आग बुझाने में भी कामयाब रहे । लेकिन दस दौरान कड़ाई से सर, चेहरे, हाथ और पैरों पर गरम तेल गिरने से एक महिला समेत 8 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचारार्थ उपजिला अस्पताल ले जाया गया । घायलों में सूरज बाबूलाल कनोजे (30), अमोल सहदेव जांभे (32), रामलाल अयोध्याप्रसाद गुप्ता (65), अलीम खान लाल खान (30), अक्षय पांडुरंग भुजाडले (26), रितेश किसनराव देशमुख (37), पवन पांडुरंग भुजाडले समेत एक महिला भी शामिल है जिस पर निजी अस्पताल में उपचार जारी होने की जानकारी मिली है । पानीपुरिवाले के घर पर आग लगने की जानकारी नगर परिषद के दमकल विभाग को मिलने पर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया लेकिन तब तक नागरिक आग पर काबू पा चुके थे।

Created On :   22 Nov 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story