दो सगे भाइयों के घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान खाक

Fire incident burnt the house of siblings, everything is burnt
दो सगे भाइयों के घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान खाक
दो सगे भाइयों के घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान खाक

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिला मुख्यालय परसवाड़ा के समीप ग्राम झिरिया में आगजनी से दो सगे भाइयों की घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया । प्राप्त जानकारी आनुसार ग्राम झिरिया में वीरभद्र शरणागत एवं उत्तम शरणागत के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के कारण मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि आगजनी की सूचना मिलते ही ग्रामीण जन घटनास्थल पर पहुंच गए और आग को  बुझाने का प्रयास किया गया किंतु पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग पर समय से काबू न पा पाने के कारण घर का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

आगजनी की सूचना मिलते ही परसवाड़ा तहसीलदार राजेश चंदेल घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं पर परसवाडा पुलिस भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सहयोग प्रदान किया किंतु  गर्मी के मौसम कुओं का जल स्तर नीचे होने के कारण पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया और आग को नहीं बुझाया जा सका।  घटना शाम के 5:00 बजे की है तब से ही फॉयर ब्रिगेड को सूचना दी गई किंतु 2 घंटे बीत जाने  के बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। वही मौके पर उपस्थित परसवाड़ा तहसीलदार राजेश चंदेल द्वारा नगर पालिका से संपर्क किया गया किंतु उनके द्वारा दमकल की गाड़ी रवाना होना बताया गया लेकिन 2 घंटे बीत ने के बाद भी दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाई जिससे मकान को जलने से नहीं बचाया जा सका हालांकि देर शाम तक ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु सफल नहीं हो पाए।

गौरतलब है कि बिजली कटौती के कारण भी वाटर पंप नहीं चलाया जा सका जिससे भी मकान को जलने से बचाने में सहायता नहीं मिली। दोनो भाइयों के मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है, हालांकि परसवाड़ा तहसीलदार राजेश चंदेल द्वारा उक्त मामले पर वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए छतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

 

Created On :   31 May 2018 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story