रोक के बावजूद हो गया पांच ट्रक गेहूं का उठाव -मामला सजहा वेयरहाउस में घुन लगे गेहूं का

Five truck wheat lifted despite ban - case of wheat milling in Sajha warehouse
रोक के बावजूद हो गया पांच ट्रक गेहूं का उठाव -मामला सजहा वेयरहाउस में घुन लगे गेहूं का
रोक के बावजूद हो गया पांच ट्रक गेहूं का उठाव -मामला सजहा वेयरहाउस में घुन लगे गेहूं का

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । रोक के बावजूद सजहां वेयरहाउस से गेहूं का उठाव किया जा रहा है। 2 सितंबर को यहां से पांच ट्रक गेहूं राजेंद्रग्राम भेजा गया है। इसके लिए कलेक्टर  से सहमति भी नहीं ली गई है। मामले की जानकारी मिलने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जांच के बाद कार्रवाई कराने की बात कही है। 
जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को जिला खाद्य अधिकारी समेत 6 अधिकारियों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर गेहूं के अपग्रेडेशन की बात कही गई। गोदाम नंबर 15बी के 39 स्टेक समेत एक अन्य गोदाम के 2 स्टेक के 13867 बोरी को वितरण योग्य बताया गया। पूरे मामले की जानकारी ना तो कलेक्टर को दी गई और ना ही अनूपपुर एसडीएम को, जबकि इन्हीं अधिकारियों द्वारा इसके वितरण पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद 2 सितंबर को एलआरटी के माध्यम से सजहा वेयरहाउस से ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2675 से 600 बोरी, ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 4057 से 650 बोरी, ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 0645 से 600 बोरी, ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 से 600 बोरी और एक अन्य ट्रक से 600 बोरी गेहूं राजेंद्रग्राम के लिए भेज दिया गया है।
यह है पूरा मामला
अनूपपुर तहसील अंतर्गत स्थित विंध्या इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड सजहा वेयर हाउस में स्टॉक किए गए गेहूं में घुन व कीड़े लगे होने की शिकायत मिलने के बाद 22 जून को एसडीएम अनूपपुर ने निरीक्षण किया था। वेयर हाउस में कुल 62 हजार 926 क्विंटल गेहूं भंडारित है। इसमें से 17555 क्विंटल पुराना गेहूं है। 16 हजार 305 किवंटल गेहूं कीड़ायुक्त होने पर 12750 क्विंटल गेहूं का ट्रीटमेंट किया गया था। जांच प्रतिवेदन कलेक्टर अनूपपुर के साथ ही कमिश्नर कार्यालय भी भेजा गया। जहां से प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था। इसमें उल्लेख था कि विंध्या इरेक्टर्स में वर्ष 2019-20 का गेहूं संग्रहित है। 10 स्टेक के 14555 क्विंटल गेहूं खराब हो चुका है। 
इनका कहना है
वेयरहाउस में जो गेहूं अच्छा था, उसका वितरण कराया जा रहा है। कलेक्टर से सहमति नहीं ली गई थी, अब ले ली जाएगी। खराब गेहूं का वितरण नहीं कराया जा रहा है।
हेमंत सालगांवकर, डीएम नान
 

Created On :   5 Sep 2020 12:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story