- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पांच साल की मासूम से अनैतिक कृत्य...
पांच साल की मासूम से अनैतिक कृत्य - आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क बालाघाट। मलाजखंड थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम के साथ अनैतिक कृत्य का मामला सामने आया हैं। आरोपी द्वारा पीडि़ता बालिका के साथ उसके घर में इस कृत्य को अंजाम दिया गया। घटना 2 फरवरी की शाम 6 बजे की है, जब मजदूरी करके घर लौटी मां से मासुम बच्चों ने भूखे होने की बात कही तो मां ने मंझली बेटी को बिस्कुट लाने भेजा था। जिसके बाद जब मां घर के कोठे में पहुंची तो करमसरा निवासी आरोपी फागु पिता तेजलाल राउत मासुम बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था। जो देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पकड़कर मां ने चांटे भी मारी लेकिन वह उसकी पकड़ से फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़ता के साथ परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी फागु पिता तेजलाल राऊत के खिलाफ मासुम बच्ची से अनैतिक कृत्य किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मलाजखंड पुलिस ने शिकायत पर आरोपी फागु राउत के खिलाफ धारा 363, 376एबी और 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया। मामले में मलाजखंड पुलिस ने फरार आरोपी फागु को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में मलाजखंड थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फागू राऊत को अभिरक्षा में लिया गया हैं। जिसके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
Created On :   4 Feb 2020 2:17 PM IST