नाबालिग से पांच युवको ने किया गैंगरेप - चार आरोपी गिरफ्तार 

Five youth gang-raped by minor - four accused arrested
नाबालिग से पांच युवको ने किया गैंगरेप - चार आरोपी गिरफ्तार 
नाबालिग से पांच युवको ने किया गैंगरेप - चार आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बोदा में नहर के पास खेत में बने कच्चे मकान में नाबालिग बालिका के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। 23 फरवरी की रात हुई इस घटना की आज शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए घटना के बाद से फरार चार आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
बालाघाट में किराये के मकान में रह रही पीडि़ता ने पुलिस थाने में की गई शिकायत में बताया कि बीते 23 फरवरी की शाम उसे परिचित रानू लिल्हारे का फोन आया था। जिसमें उसने कहा कि वह कुछ बात करना चाहता है और अपने दो दोस्तो को मोटर सायकिल से मुझे लाने भेजा है, जिसके बाद राहुल और निलेश नाम के लड़के मुझे बहला फुसलाकर अपने साथ मोटर सायकिल में बोदा के नहर के पास कच्चे कमरे में ले गये। जहां बारी-बारी से उसके साथ रानु उर्फ दिगपाल लिल्हारे, सोनु उर्फ तुलसीराम शिवहरे, गौरव लोधी, राहुल नगपुरे और निलेश उर्फ निशांत बसेने ने उसके साथ दुष्कर्म किया । आरोपियों ने  धमकी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी तो उसे जान से खत्म कर देंगे। पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपने मुंहबोले भाई को दी।
इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने सभी पांचो आरोपी रानु उर्फ दिगपाल लिल्हारे, सोनु उर्फ तुलसीराम शिवहरे, गौरव लोधी, राहुल नगपुरे और निलेश उर्फ निशांत बसेने के खिलाफ धारा 363,376डी,506,323,34 भादंवि. और पाक्सो एक्ट की धारा 5जी/6 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते ने बताया कि पीडि़ता द्वारा शिकायत किये जाने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को राउंड अप कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, मामले में फरार एक आरोपी की तलाश की जा रही है, जिसे भी जल्द पकड़ लिया जायेगा
 

Created On :   25 Feb 2020 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story