- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- खुली खदान में टैंकर पलटा, चालक की...
खुली खदान में टैंकर पलटा, चालक की मौत, ताम्र परियोजना कर्मचारियों में रोष
डिजिटल डेस्क बालाघाट । हिन्दूस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड की खुली खदान में कार्यरत ठेकेदार आर. के. ट्रांसपोर्ट कंपनी दुर्ग द्वारा संचालित पानी का टेंकर खदान के कक्ष क्रमांक 492 के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया था। उक्त टेंकर चालक एवं एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल टेंकर चालक को कंपनी प्रबंधन ने उपचार के लिए मलाजखण्ड अस्पताल में ले जाया गया था जहां से गंभीर हालत होने के चलते वाहन चालक को भिलाई रेफर किया गया था, जिसकी रास्तें में अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही मौत हो गई। भिलाई अस्पताल में चिकित्सको ने वाहन चालक दुलीचंद गौतम को कुछ समय पूर्व ही मृत्यु हो जाने की जानकारी दी और मंगलवार 3 अप्रेल को भिलाई में पीएम के बाद मृतक वाहन चालक का शव माईन परिसर मलाजखण्ड लाया गया।
परिजनों एवं श्रमिकों में आक्रोश
परिजन एवं अन्य सहयोगियों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से इंकार किया,चूंकि टेंकर का बे्रक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना कारित हुई है। जिसको लेकर ताम्र परियोजना एवं ठेेकेदार के प्रति श्रमिको में गंभीर आक्रोश देखा गया जिसको लेकर एसडीएम बैहर गोंविद दुबे, विधायक संजय उइके, आर.के. ट्रासंपोर्ट के इंजीनियर श्री दवे एवं नगर निरीक्षक तथा अति.पुलिस अधीक्षक के द्वारा दोनो पक्षों से चर्चा कर परिजनो को समझाईस दी गई और कंपनी द्वारा मृतक वाहन चालक की पत्नी को रोजगार देने तथा 50 हजार रूपए तत्काल अंंतरिम राहत प्रदान की गई । इसके अलावा एसडीएम ने प्रशासन की ओर से 15 हजार एवं क्षेत्रीय विधायक ने अपनी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके बाद मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिजन एवं श्रमिक तैयार हुए। आर.के ट्रांसपोर्ट ने दुर्घटना पर नियमानुसार मुआवजा प्रदान करने की सहमति जताई है।
इनका कहना है...
टैंकर पलटा था जिसमें घायल वाहन चालक की भिलाई अस्पताल में मृत्यु की पुष्टि हुई है। भिलाई से मर्ग डायरी आने पर दुर्घटना की जांच की जाएगी। बहरहाल प्रशासन की मदद से परिजनो को समझाईस देकर मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया।
आरउइके, थाना प्रभारी मलाजखण्ड
Created On :   3 April 2018 7:33 PM IST