- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- सांभर के सींग, चमड़ा और पैर के साथ...
सांभर के सींग, चमड़ा और पैर के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क बालाघाट।यहां वन विभाग की टीम ने सांभर के शिकार के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सांभर के सींग, चमड़ा और पैर जप्त किए हैं । उत्तर सामान्य वनमंडल अंतर्गत दक्षिण लामता सामान्य के समनापुर परिक्षेत्र में लगभग 6 वर्षीय नर सांभर के शिकार मामले में सांभर के चेहरे सहित सींग, चमड़ा और दो पैर के साथ समनापुर परिक्षेत्र की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि 19 दिसंबर को आरोपी डोंगरबोड़ी निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मण पिता रामसिंग गोंड, 21 वर्षीय दिलीप पिता गुलजार गोंड, 24 वर्षीय पदम पिता सुरपसिंग गोंड और 45 वर्षीय गुलबाघ पिता सन्नु गोंड द्वारा समनापुर परिक्षेत्र के डोंगरगांव बीट कक्ष क्रमांक 1372 में एक सांभर का शिकार किया था। जिसकी मुखबिर से मिली सूचना के बाद वनविभाग की टीम ने दबिश देकर उक्त आरोपियों के पास से चेहरे सहित सांभर का सिंग, चमड़ा और दो पैर बरामद किये है। जिनके खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है टीम ने सांभर के शिकार के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सांभर के संीग, चमड़ा और पैर जप्त किए हैं ।
सांभर के शिकारियों को सांभर के अंगो के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश मड़ावी के नेतृत्व में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दिलीप शेंडे, वनपाल के.एल. धुर्वे, वनरक्षक राजकुमार बिसेन, लोकेश रामटेके, सुरक्षा सहयोगी चमन दमाहे, उडऩदस्ता प्रभारी मनीष सिन्हा, वनरक्षक शरीफ खान, सुदाम सिंगनधुपे, गिरिश चौहान और वाहन चालक मो. साजिद खान की भूमिका सराहनीय रही।वनविभाग की टीम ने दबिश देकर उक्त आरोपियों के पास से चेहरे सहित सांभर का सिंग, चमड़ा और दो पैर बरामद किये है। जिनके खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत मामला दर्ज क किया।
Created On :   21 Dec 2017 6:59 PM IST