- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पूर्व नक्सली महिला को नहीं मिल रहीं...
पूर्व नक्सली महिला को नहीं मिल रहीं घोषित सुविधाएं : कलेक्टर से शिकायत
डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालाघाट में आम लोगों तक सुविधायें पहुंचे या न पहुंचे किन्तु चिन्हित कुछ लोगों को शासन द्वारा उनके लिए बनाई गई योजनाओं तक नहीं पहुंच पाना चिंतनीय है और यह लापरवाही का एक बड़ा मामला है। जिसमें चूक करने वाले को चिन्हित कर उसकी जवाबदेही तय करनी होगी। अन्य प्रदेशों की अपेक्षा बालाघाट में भी नक्सली उन्मूलन को लेकर बड़े प्रयास जारी है और एक बड़ा बजट इसके लिए शासन की ओर से खर्च किया जाता है, जिसके तहत नक्सली पुर्नवास की योजना भी है, जिसमें नक्सली विचारधारा को त्यागकर, उसे सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रशासनिक रूप से कई योजनायें है किन्तु उसका उचित क्रियान्वयन नहीं होने से नक्सली विचारधारा को त्यागकर आम जिंदगी जीने वाली महिला नक्सली को परेशान होना पड़ रहा है।
पूर्व महिला नक्सली हो रही परेशान
पूर्व महिला नक्सली समलाबाई उईके की मानें तो उसे अदालत द्वारा मामलों से बरी किया गया। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस की ओर से उन्हें मदद का भरोसा दिलाया गया था। जिसमें सम्मानजनक पारिवारिक जीवन जीने के लिए योजनाओं के माध्यम से आवास, रोजगार दिलाने का भरोसा दिलाया था। जिसमें केवल उसे 5 एकड़ जमीन दी गई है, जिसमें भी उस पर पड़ोसी कब्जा कर बैठा है, उन्होंने कहा कि अब तक न तो उसे आवास मिला है और नहीं ही कोई रोजगार या नौकरी, जिससे वह परेशान है, इससे पूर्व भी उसने प्रशासन और पुलिस को उसकी जमीन का पट्टा और पड़ोसियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग के साथ ही रोजगार मुहैया करवाने की मांग की है।
अधिकारियों ने कहा जांच करेंगे
पूर्व महिला नक्सली के पट्टा सहित आवास और रोजगार की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुंचने पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम का कहना है कि महिला समलाबाई के आवेदन को लेकर इसकी जांच शुरू कर दी गई है। महिला नक्सली के पट्टा सहित आवास और रोजगार की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुंचने पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम का कहना है कि महिला समलाबाई के आवेदन को लेकर इसकी जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि महिला के पूर्व नक्सली के संबंध में पुलिस को जानकारी देने के निर्देश दिये गये है।
Created On :   14 March 2018 1:30 PM IST