तीन क्विंटल गांजे सहित चार गिरफ्तार - अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी फरार

Four arrested, including three quintal ganja - Major action by Anuppur police, two accused absconding
तीन क्विंटल गांजे सहित चार गिरफ्तार - अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी फरार
तीन क्विंटल गांजे सहित चार गिरफ्तार - अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जिला पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जैतहरी थाना अंतर्गत कल्याणपुर में तीन क्विंटल गांजा पकड़ा है। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक लग्जरी वाहन, पिकअप जब्त किया गया है। यह गांजा ओडिशा से जैतहरी पहुंचा था।   शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने बताया कि जैतहरी में काफी मात्रा में गांजे की खेप पहुंचने की सूचना मिली थी। टीम बनाकर जैतहरी के कल्याणपुर ग्राम स्थित भगवानदास राठौर के घर पर छापेमारी की गई तो स्कॉर्पियो (एमपी 65 टी 1032) व पिकअप वाहन (एमपी 65 जीए 1107) में गांजा मिला। दोनों वाहनों से कुल 3 क्विंटल 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने भगवानदास राठौर निवासी कल्याणपुर, रामाधार राठौर निवासी जैतहरी, विनोद राठौर निवासी हर्री तथा चेतन सिंह निवासी ग्राम लोढी थाना कोतमा को गिरफ्तार किया है। वही इस प्रकरण में पप्पू नापित निवासी रामपुर खाड़ा एवं राजेश राठौर निवासी ग्राम महुदा फरार हैं, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
संभाग में खपाने की थी योजना
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि गांजा पहले उड़ीसा से लेकर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पहुंचे और वहां से अनूपपुर आए थे। संभाग के जिलों में ही इसको खपाया जाना था। एसपी द्वारा अब इनके संपर्क सूत्रों की पड़ताल भी कराई जा रही है। वही पुलिस टीम को पुरस्कृत कराए जाने की बात भी पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी द्वारा कही गई।

Created On :   12 Sep 2020 10:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story