नागपुर-औरंगाबाद मार्ग पर माड़वा मोड़ के पास कार दुर्घटना में चार जख्मी

Four injured in car accident near Madwa Mor on Nagpur-Aurangabad road
नागपुर-औरंगाबाद मार्ग पर माड़वा मोड़ के पास कार दुर्घटना में चार जख्मी
टायर फूटा नागपुर-औरंगाबाद मार्ग पर माड़वा मोड़ के पास कार दुर्घटना में चार जख्मी

डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड। नागपुर -औरंगाबाद महामार्ग पर मेहकर का एक परिवार वर्धा जाते समय मांडवा मोड़ पास कार का टायर फूटने से कार चालक का कार पर से नियंत्रण छूटसे कार सड़क किनारे पलटी हो गई। इसमें कार में सवार चार लोग जख्मी होने की जानकारी प्राप्त है। घटना की जानकारी साडूकाबाई राऊत महाविद्यालय वनोजा रासेयो आपत्ति व्यवस्थापन बचाव दल के सदस्य आदित्य इंगोले को मिलते ही उन्होंने सहकारी बुध्दभूषण सुर्वे, अनिकेत बनसोड, आकाश जाधव आदि को तुरंत घटनास्थल पर भेजा और दुर्घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को देकर तुरंत कार में फंसे लोगों को कार से बाहर निकाला। कार में कुल मिलाकर पांच लोग सवार होने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी। जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल होने की जानकारी मिली है। इस महिला की किस्मत अच्छी थी कि उसे ज्यादा चोट नहीं लगी है। एक व्यक्ति के पैर को गंभीर चोट लगी है, दूसरे के सिर पर वहीं दो लोगों को मामूली चोटें लगने की जानकारी मिली है। एम्बुलेंस बुलाकर जख्मियों को पहले कारंजा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मियों को उपचार के लिये अमरावती भेजे जाने की जानकारी सामने आयी है। खबर लिखे जाने तक कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं थी।

Created On :   23 Nov 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story