- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पीएम आवास निर्माण में चल रही...
पीएम आवास निर्माण में चल रही धांधली, पांच टीमों ने की जांच
डिजिटल डेस्क बालाघाट । लक्ष्य से अब भी कोसो दूर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने अधूरे मकान को पूर्ण बताने का मामला उजागर होने के बाद इस मामले में विभागीय तौर पर जांच शुरू की गई। मामले की जांच जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर की गई। इस जांच टीम में बालाघाट जिले के जनपद पंचायत बैहर,बिरसा, परसवाड़ा, लांजी के सीईओ की पांच टीमें बनाई गई। जांच टीम द्वारा पाया गया कि सोशल मीडिया में जो फोटो भेजी गई थी वह विगत सितम्बर अक्टूबर माह की थी इस दौरान निर्माण अधूरे थे, और प्लींथ तक काम हुआ था। पौडी गांव मे तीन मकान को छोड़ दिया जाए तो सभी निर्माण कार्य वर्तमान में शुरू है।
सिर्फ प्लींथ तक हुआ काम
जिले के बैहर जनपद पंचायत में एक सैकड़ा से भी अधिक मकान अधूरे पड़े हुए है,लेकिन वे शासकीय रिकार्ड में पूर्ण दर्शाए गए थे तो इस मामले मे ग्राम रोजगार सहायको के विरूध्द भी विभागीय तौर पर कार्रवाई की गई है। भोला नामदेव को दिवाली में उसके पी एम आवास में गृह- प्रवेश करा दिया गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि आवास की केवल प्लींथ पूर्ण कर सामने की दीवार बना दी गई, लेकिन काम शुरू है।
दिखावें के लिए कर दिया रंग-रोगन
यहां दीवार पर प्लास्टर सहित रंगरोगन कर दिया गया और हितग्राही की जानकारी लिखकर फोटो खींचकर दस्तावेजों में पूर्ण बता दिया गया। इसी प्रकार अलना पंचायत में मंडलसिंह पिता बुधसिंह के आवास का कार्य प्रारंभ भी नहीं हुआ है और इसके आवास को फर्जी तौर पूर्ण दर्शाकर आवास की तीसरी किश्त की राशि भी जारी कर दी गई है।
मैदानी अमले की गड़बड़ी
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि मैदानी अमले की गड़बड़ी हैं और इसके लिए दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी। उपयंत्री का कहना है कि भले ही पूर्ण हुए बगैर आवासों के पूर्ण होने जानकारी अपलोड कर दी गई है, लेकिन सभी आवासों के काम चालू हैं, और सभी पूर्ण हो जायेंगेें।
होगी कार्रवाई
इस मामले में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजूषा राय का कहना है कि गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं होगा और शासन को गलत जानकारी देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है...
इस संबंध मे मुझे जैसे ही जानकारी मिली तो मैने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच की है तथा पंचनामा बनाया है। जांच को लेकर सीईओ की पांच टीमे बनाई गई थी जिन्होने जांच की है। वर्तमान मे योजना अंतर्गत काम चल रहें है। गड़बड़ी बरतने के मामले मे रोजगार सहायको के विरूध्द कार्रवाई हुई है। इस मामले की पूरी जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूध्द कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय प्रभारी कलेक्टर
Created On :   29 Nov 2017 1:26 PM IST