- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- जियो कंपनी में नौकरी के नाम पर...
जियो कंपनी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी -आरोपी को दबोचा, फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद
डिजिटल डेस्क बालाघाट। जियो कंपनी में नौकरी के नाम पर दो युवकों से ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दमोह जिले के ककराई मोहल्ला नवोदय वार्ड हटा निवासी 21 वर्षीय राजुल पिता स्व. संतोष साहू को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी किये गये 7 हजार रूपये और कई फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467,468, 471 भादंवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस की मानें तो आरोपी को यह आईडिया उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बाद आया और उसने बालाघाट पहुंचकर जियो कंपनी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसमें नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी करने का प्लान तैयार किया। जिसमें उसने हॉटल में काम करने वाले रिसेप्शनिस्ट और उसके साथी को जियो कंपनी में नियुक्ति के नाम से पहले अपने जाल में फंसा। पुलिस की मानें तो रेलवे स्टेशन मार्ग पर वारिस हॉटल में दमोह जिले के हटा निवासी राजुल साहू आकर ठहरा था। जहां उसने स्वयं को जियो कंपनी का अधिकारी बताया था। यहां उसने हॉटल में काम करने वाले रिसेप्शनिस्ट युवक और उसके साथी को बताया कि जियो कंपनी में डेमेज लाईन सुधार कार्य के लिए युवकों की नियुक्ति की जा रही है। यदि उन्हें नौकरी होना तो अपने बायोडाटा के साथ पांच हजार रूपये देने होंगे। जिसके झांसे में लिंगा निवासी लक्की मेंढेकर ने उसे अपने बायोडाटा सहित 5 हजार रूपये दिये थे और अपने एक और साथी से दो हजार रूपये दिलाया था। जिसमें आरोपी ने लक्की मेंढेकर का नियुक्ति पत्र बस के माध्यम से भिजवाया। जिसमें शंका होने पर दोनो युवकों ने जब बालाघाट के जियो कंपनी के ऑफिस में इसकी पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि युवक राजुल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
Created On :   24 Feb 2020 5:22 PM IST