जाल में फंसे हिरन को किया मुक्त और जंगल में छोड़ा

Freed the deer trapped in the trap and released in the forest
जाल में फंसे हिरन को किया मुक्त और जंगल में छोड़ा
रेस्क्यू जाल में फंसे हिरन को किया मुक्त और जंगल में छोड़ा

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। सार्वजनिक आपातकालिन संगठन के पदाधिकारी श्याम सवई ने बताया कि कारंजा तहसील के यावर्डी गांव के सास स्वयंसेवक ने सास कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि यावर्डी गांव के एक खेत में हिरण जाल में फंसा हुआ है और जाल से छूटने के लिए तड़फड़ा रहा है। सास स्वयंसेवक तथा सरपंच विट्ठल जमाले, सुनील वाकोडे तथा सुनील कोरडे ने जाल में फसा हिरण को जाल से निकालकर उसे जंगल में छोड़कर जीवनदान देने पर उनका अभिनंदन किया जा रहा है।

Created On :   1 Dec 2021 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story