मातृछाया से बालिका लापता, तलाश में जुटी आधा दर्जन टीम

Girl missing from mothers shadow, half a dozen team engaged in search
मातृछाया से बालिका लापता, तलाश में जुटी आधा दर्जन टीम
 सतना मातृछाया से बालिका लापता, तलाश में जुटी आधा दर्जन टीम

  डिजिटल डेस्क  सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली में संचालित मातृछाया परिसर से 5 वर्षीय बालिका लापता हो गई, जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिली बच्ची को जीआरपी के द्वारा तीन दिन पहले मातृछाया के सुपुर्द किया गया था, जिसने काउंसलिंग के दौरान अपना नाम शालू पुत्री बब्बन सिंह निवासी मिर्जापुर-नयागांव जिघरा और मां का नाम सरोज देवी बताया था। बच्ची ने बड़ी बहन का नाम गुनगुन सिंह और बहनोई का नाम कड़ीबन सिंह निवासी हल्दीकला जिला बलिया बताया था। तभी से उसके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा था, इसी बीच रविवार की सुबह जब संस्थान के लोग अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे, तभी बच्ची दरवाजा खोलकर बाहर निकल गई। 
पुलिस ने दर्ज किया अपराध —-
यह बात पता चलते ही उसकी खोजबीन शुरू की गई, मगर नहीं मिली तो थाने में शिकायत की गई, जिस पर धारा 363 का अपराध दर्ज कर पुलिस कीृआधा दर्जन टीमें जांच में जुट गईं हैं। एक दस्ते को स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालने की जिम्मेदारी दी गई है तो दूसरी टीम पोस्टर चस्पा कर रही है। वहीं तीसरी टीम माइक से एनाउंस कर बच्ची की खोज में आमजन से सहयोग की अपील कर रही है। इनके अलावा तीन अन्य टीमों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत शहर के मोहल्लों में तलाश के लिए दौड़ाया गया है।

Created On :   7 Feb 2022 4:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story