बालिकाओं ने फिर मारी बाजी, कम रहा 12वीं का रिजल्ट

Girls won again, 12th result was less
बालिकाओं ने फिर मारी बाजी, कम रहा 12वीं का रिजल्ट
47 दिन बाद 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित बालिकाओं ने फिर मारी बाजी, कम रहा 12वीं का रिजल्ट

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने लगभग 47 दिन बाद शुक्रवार को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए। जिले के मृदुल पिता थानेंद्र पटले ने प्रदेश मेरिट सूची में नौंवा हासिल करने में सफलता हासिल की है। मृदुल बालाघाट स्थित एमसीएम स्कूल में कक्षा 12वीं गणित संकाय का छात्र है। हालांकि, 10वीं की प्रदेश मेरिट लिस्ट में जिले से एक भी छात्र-छात्रा जगह नहीं बना सके। इस साल जिले में 10वीं का 57.57 फीसदी और 12वीं का 58.96 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इस बार 12वीं के नतीजे उम्मीद से कम आए। डीईओ अश्विनी कुमार उपाध्याय ने नतीजों को संतोषप्रद बताया। 12वीं का रिजल्ट कम आने पर श्री उपाध्याय ने कहा कि कोरोना के कारण परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिल सका था। फिर भी कम समय में अच्छी तैयार कर छात्रों ने बेहतर रिजल्ट दिया है। इस बार भी दोनों कक्षाओं में बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिले की मेरिट लिस्ट में दोनों कक्षाओं से छात्राओं ने टॉप किया है। 

483 अंक के साथ मृदुल छाए-

12वीं के नतीजों में मूलत: कटंगी के रहने वाले मृदुल पिता थानेंद्र पटले ने जिले का नाम रोशन करते हुए प्रदेश स्तर पर 9वां स्थान हासिल किया है। गणित संकाय में उन्होंने 500 में 483 अंक (96.6 प्रतिशत) हासिल किए हैं। गौरतलब है कि कोविड काल के दो साल बाद पहली बार बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मूल्यांकन के आधार पर जारी किए गए हैं। मूल्यांकन कार्य में तेजी के चलते बोर्ड ने पहली बार 47 दिन बाद दोनों कक्षाओं के नतीजे घोषित किए हैं।  

कितने पास, कितने फेल-

कक्षा: बारहवीं
- 18736 परीक्षार्थी शामिल
- 11047 परीक्षार्थी उत्तीर्ण 
- 4495 हुए अनुत्तीर्ण 
- 3192 को पूरक, प्रतिशत: 58.96%

कक्षा: दसवीं

- 25792 परीक्षार्थी शामिल
- 14846 परीक्षार्थी उत्तीर्ण 
- 8190 हुए अनुत्तीर्ण 
- 2751 को पूरक, प्रतिशत: 57.57%

12वीं में जिले में इन्होंने किया टॉप-

बात करें कक्षा 12वीं के जिले के टॉपरों की तो किरनापुर गर्ल्स स्कूल की सानिया कुरैशी ने 462 अंकों के साथ ह्यूमिनटी सब्जेक्ट में जिले में टॉप किया है। साइंस (मैथ्स व बायो) से जिले में बालाघाट पब्लिक स्कूल की सौम्या चौरसिया (480), कॉमर्स ग्रुप से जिले में दादावाड़ी जैन स्कूल बालाघाट के हसबुन कुरैशी (458), एग्रीकल्चर ग्रुप से जिले में गल्र्स स्कूल बैहर की मुस्कान लकड़े (455) और फाइन आर्ट ग्रुप से एमएलबी स्कूल बालाघाट से अल्शिफा कुरैशी (390) ने जिले की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।

10वीं में ये रहे टॉपर-

इसी तरह कक्षा 10वीं में लालबर्रा स्कूल से सलोनी पंचेश्वर (485), लालबर्रा वेदिक कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल से परिधी शरणागत (480), इसी स्कूल से निशका हतवर (480), बालाघाट पब्लिक स्कूल से साक्षी पारधी (479), सरस्वती शिशु विद्या मंदिर किरनापुर से कुणाल बिसेन (479) व कुणाल गौतम (479) और चक्रवर्ती पब्लिक स्कूल, बैहर की जाह्नवी झोड़े (479) ने जिले की मेरिट सूची में टॉप करने में कामयाबी हासिल की है। 

साइंस से 71.42% परीक्षार्थी हुए पास-

इस बार के 12वीं के नतीजों में जिलेभर में 71.42 प्रतिशत उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी साइंस सब्जेक्ट से रहे। एग्रीकल्चर से 63.29 प्रतिशत, कॉमर्स से 49.34 और आर्ट सब्जेक्ट से 42.75 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं, कैटेगरी के लिहाज से जनरल कैटेगरी से 72 प्रतिशत, ओबीसी से 59.3, एसटी कैटेगरी से 48.3 और एससी से 64.2 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।
 

Created On :   29 April 2022 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story