एमपी में स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार, एम्बुलेंस नहीं मिली, तो खटिया पर लिटाकर ले गए महिला को अस्पताल

Health system helpless in MP, ambulance not found, then woman lying on cot, hospital
एमपी में स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार, एम्बुलेंस नहीं मिली, तो खटिया पर लिटाकर ले गए महिला को अस्पताल
एमपी में स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार, एम्बुलेंस नहीं मिली, तो खटिया पर लिटाकर ले गए महिला को अस्पताल



डिजिटल डेस्क अनूपपुर। मप्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लाचार हैं। विकास का दंभ भरने वाले नेता और अधिकारियों के तमाम दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। प्रदेश अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की हालत यह है कि सड़क, बिजली, पानी नहीं है। ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के आभाव में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। मामला अनूपपुर जिले का प्रकाश में आया है, जहां एक एक महिला की अचानक तबियत खराब होने पर उसके बच्चे उसे खटिया पर मीलों चलकर अस्पताल ले गए।
उल्लेखनीय है कि जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पोंडापानी गांव  में जल्द ही सड़क का निर्माण होगा। कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह के निर्देश के बाद जनपद और जिला पंचायत द्वारा सड़क निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। रोड का निर्माण मनरेगा के तहत कराया जाएगा। इसके लिए 15 लाख रुपये की मंजूरी के लिए जनपद से प्रस्ताव जिला पंचायत भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को गांव में एक महिला की तबीयत खराब होने के बाद बच्चे उसे खाट में लेटाकर हॉस्पिटल ले गए थे।  मीडिया में यह तस्वीर सामने आने के बाद मामला मंत्री तक पहुंचा था। पोंडापानी गांव में आजादी के सात दशक बाद भी बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी और सड़क का अभाव है। गांव में बारिश के समय कच्ची सड़क की हालत ऐसी हो जाती है कि वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बारिश में एम्बुलेंस की सुविधा भी गांव वालों को नहीं मिलती है।

Created On :   13 Aug 2020 5:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story